100 E-Vehicle Charging Stations in Delhi: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढाते हुए सौ नए ई वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की है। कोशिश यही है कि दिल्ली को इलेक्ट्रिक वाहनों के अनुकूल बनाया जाए। दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में सोमवार को घोषणा की है। इससे पहले सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए टेंडर भी निकाला था।
कहाँ कहाँ बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
सत्येंद्र जैन ने घोषणा करते हुए कहा कि राजधानी के प्रमुख स्थानों पर 27 जून तक सौ नए ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे और इनमें से 71 मेट्रो स्टेशनों पर होंगे। जैन ने कहा कि हमारी ईवी पॉलिसी के मुताबिक दिल्ली में हर 3 किमी पर एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की हमारी कोशिश है। इसके लिए सरकार ने 500 चार्जिंग पॉइंट वाले 100 (ई-वाहन) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए टेंडर भी मंगाए गए थे। 100 प्रमुख स्थानों की पहचान की गई है जहां ये चार्जिंग स्टेशन बनाये जाएंगे। इनमें से 71 चार्जिंग स्टेशन मेट्रो स्टेशनों पर बनेंगे।
क्या होगा शुल्क
दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित इन चार्जिंग स्टेशन पर केवल 2 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से शुल्क लगेगा।
ये सभी चार्जिंग स्टेशन सार्वजनिक-निजी-भागीदारी के आधार पर बनेंगे। सरकार इसके लिए भूमि, केबलिंग और ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराएगी। सरकार ने इसके लिए सबसे कम सर्विस चार्ज के आधार पर टेंडरों का चयन किया है और यह सर्विस चार्ज “निगेटिव” मूल्य में रखा गया है। इन चार्जिंग स्टेशनों के 27 जून तक चालू हो जाने की उम्मीद है। फिलहाल दिल्ली में लगभग 400 चार्जिंग पॉइंट मौजूद हैं और इनका स्वामित्व सरकारी और निजी कंपनियों के पास है।
यह भी पड़े
- स्मार्टफोन कम्पैबिलिटी के साथ यामाहा ने लॉन्च किया ई स्कूटर, कीमत से लेकर रेंज तक जानिए सब कुछ
- चुनाव मैदान में उतरे अमिताभ को महिलाओं ने दे डाले किसिंग वोट्स, नतीजे देखकर सबके उड़ गए थे होश