COVID Symptoms in Children: देश में एक बार फिर कोरोनो के नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। अगर दिल्ली की बात करें तो यहां भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में अब कोरोना को लेकर पाबंदियां एक बार फिर लगाई जा रही हैं। मास्क पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं, हालांकि कुछ जरूरी नियम के साथ सकूल खोले रखे जाएंगे। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से फैल रही है स्कूल को लेकर कुछ जरूरी गाइडलाइंस लाई हैं।
ये लक्षण बच्चों में दिखें तो बच्चे को नहीं भेजें स्कूल, कराएं जांच
- अगर बच्चे को बुखार, थकान या बॉडी पेन है तो स्कूल बिल्कुल नहीं भेजे , ये कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
- अगर बच्चे की आंखें लाल हैं या स्किन पर लाल चकत्ते हैं तो ये कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
- बच्चे की अगर जीभ लाल है या सूजन है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं तो ये कोविड के लक्षण हैं।
- बच्चे को अगर उल्टी-दस्त आते हैं तो ये एक कोविड का लक्षण हो सकता है, आपको पहले जांच करवा लेनी चाहिए।
- अगर बच्चे को सांस लेने में कठिनाई होती है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
- अगर बच्चे के होंठ या नाखूनों में पीलापन दिखता है तो ये भी कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
दिल्ली में कोविड की स्थिति?
19 अप्रैल, 2022 को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 632 नए मामले आए है. संक्रमण दर 4.42 फीसदी है जबकि सोमवार को 7.72 फीसदी संक्रमण दर के साथ 501 नए मामले आए थे। स्कूलों को अभी खुला रखा जाएगा हालांकि बच्चों और स्टाफ को मास्क जरूरी है। 15 दिनों तक सभी हॉस्पिटल्स में मरीज के भर्ती होने के ट्रेंड को करीब से परखा जाएगा। आरटी-पीसीआर टेस्ट संक्रमित पाए जाने पर सभी सैंपल जीनोम सिक्वेंसिस कराने के निर्देश दिए हैं और सभी जगह टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी।
- DDA की आवासीय योजना फ्लॉप, जानें 18 हजार में से 5227 फ्लैट ही क्यों हुए अलॉट?
- दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से क्या फिर से बंद होंगे स्कूल? जानें डिटेल्स