Delhi 20 Schools of Specialised Excellence to start on Independence Day: कौशल विकास को प्रोत्साहन देने की दिशा में दिल्ली सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आगामी 15 अगस्त से होने वाली है। दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में 20 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस लॉन्च किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स को एक एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होना पड़ेगा और इसी के नतीजे के आधार पर ही यहां नामांकन मिल पाएगा।
अंतरराष्ट्रीय स्कूलों जैसा स्टैंडर्ड(Delhi 20 Schools of Specialised Excellence to start on Independence Day)
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भी अंतरराष्ट्रीय स्कूलों जैसा स्टैंडर्ड लाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे 20 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में स्टेम के 8 स्कूल शामिल होंगे। साथ ही 21वीं सेंचुरी हाई एंड स्किल्स और ह्यूमैनिटीज के भी पांच-पांच स्कूल इसमें शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा परफॉर्मिंग आर्ट्स और विजुअल के भी दो स्कूल इनमें शामिल हैं।
इन क्लासेज में मिलेंगे एडमिशन
पायलट फेज के दौरान 9वीं एवं 11वीं दोनों के लिए स्टेम स्कूलों में स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा, जबकि 21वीं सेंचुरी हाई एंड स्किल्स, ह्यूमैनिटीज, परफॉर्मिंग आर्ट्स और विजुअल के स्कूलों में केवल 9वीं में ही स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल पाएगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) द्वारा जो दिल्ली स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस एवं दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन सोसायटी की बैठक ली गई है, उसमें सरकार ने अगले 2 वर्षों में दिल्ली में करीब 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शुरू किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
- पैरेंट्स के लिए आई खुशखबरी, दिल्ली सरकार ने 15 फीसदी कम की प्राइवेट स्कूलों की फीस
- यूपी और हरियाणा के साथ इन राज्यों में खुल रहे स्कूल, ऐसी होगी व्यवस्था
मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) ने इस बारे में कहा है कि दिल्ली के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देना उनका उद्देश्य है। साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में भी दिल्ली के स्कूलों को शामिल करवाना उनका लक्ष्य है।