Delhi Air Pollution Update 2021: हर साल ठंड का मौसम शुरू होते ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब हुई शुरू हो जाती है। खासकर दिवाली के मौके पर हालात और भी बिगड़ जाते हैं। धनतेरस के मौके पर मंगलवार सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ पाई गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, करीब 20 जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार चला गया है। दिल्ली का समग्र AQI सुबह 8 बजे 305 दर्ज किया गया, जो सोमवार शाम 4 बजे 281 (खराब) पर था।
कैसे तय होती है हवा की गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। इस हिसाब से दिल्ली में हवा की स्थिति खराब से बेहद खराब के बीच नजर आ रही है।
मौसम बदलते ही बदले हालात
चयन देने वाली बात है कि अक्टूबर में, दिल्ली में कहीं भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ नहीं थी। मगर आज सुबह 20 जगहों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। शादीपुर में यह एक्यूआई (353) और नरेला और बवाना में (348) ‘सबसे खराब’ पर था। 5 और 6 नवंबर तक इसके और ज्यादा बिगड़ने की उम्मीद है। जिससे यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी तक पहुंच सकती है, जिसमें पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक होगा।
- एक ही दिन में 25 फीसदी तक गिर गए आईआरसीटीसी के शेयर्स, जानिए क्या रही वजह
- ब्रिटेन में तबाही मचाने के बाद नए कोविड वेरिएंट …Delta Plus – AY.4.2 की भारत में दस्तक
अगले 24 घण्टे बेहद खराब
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व में बदलने से तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। जिससे दिल्ली पर पराली जलाने का प्रभाव कम हो गया है. ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं केवल 5 नवंबर तक फिर से चलने की उम्मीद है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का पूर्वानुमान लगाने के लिए विकसित दिल्ली के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार बुधवार तक एक्यूआई ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच रहने की उम्मीद है।