Delhi Lockdown 2021 Guidelines: कोरोना के बेकाबू होते मामलों के बीच दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही खुली रहेंगी।
कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली छह दिनों के लिए पूरी तरह लॉक रहेगी। आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है यानि शनिवार और रविवार को घर से निकलने पर पाबंदी है। वही दिल्ली में लगाए गए एक हफ्ते के लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह लॉकडाउन बड़ी त्रासदी से बचने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘छोटा लॉकडाउन है, घबराए नहीं। मज़दूर भाई-बहन लौटकर न जाएं. केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.’ केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। कर्फ्यू के दौरान सिर्फ ज़रूरी सेवाएं ही खुली रहेंगी। साथ ही सरकारी ऑफिस भी खुले रहेंगे लेकिन प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे और वर्क फ्राम होम वाला सिस्टम रहेगा।
लॉकडाउन की खास बातों पर एक नज़र(Delhi Lockdown 2021 Guidelines)
- आज रात 10 बजे से लॉकडाउन
- सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
- छह दिनों के लिए दिल्ली पूरी तरह लॉक
- दिल्ली में ज़रूरी सेवाएं जारी रहेंगी
- शादी में सिर्फ 50 लोगों को ही मंजूरी
- स्मारोह के लिए जारी होंगे ई-पास
- प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे
क्या रहेगा खुला
- जीवनरक्षक सेवा
- आपातकालीन सेवा
- अस्पताल
- दवा दुकान
- किराना स्टोर
- मिल्क बूथ
- सब्जी की दुकान
- मीडिया हाउस
- पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी सेंटर
- बैंक, एटीएम
- मेट्रो, बस सर्विस रहेगी चालू
- जरूरी क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को ही इनमें ट्रैवल करने की छूट
- मेट्रो और बस में 50 फीसदी की क्षमता से ही सफर मुमकिन
क्या रहेगा बंद
- स्कूल, कालेज, कोचिंग सेंटर
- धार्मिक स्थलों में बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं
- सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क
- रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी
- होम डिलिवरी या टेक अवे की ही इजाजत
किन लोगों को मिलेगी छूट
- अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी को छूट
- बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को भी छूट
- अगर किसी को अस्पताल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है या किसी बीमार को बाहर ले जाना है, तो उन्हें बाहर जाने की छूट होगी
- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट
- वीकली मार्केट को जोन के हिसाब से एक दिन में खोला जाएगा, स्थानीय अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना दी जाएगी
- जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को आईडी कार्ड दिखाने पर ही बाहर सफर करने दिया जाएगा
- एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले सार्वजनिक परिवहन जारी रहेंगे
- किसी स्टेडियम में कोई मैच या आयोजन बिना दर्शकों के किया जाएगा
यह भी पढ़े
- वीकेंड कर्फ्यू की गिरफ्त में अब दिल्ली, जानें क्या खुला, क्या रहेगा बंद
- कोरोना की बढ़ी रफ्तार, नोएडा में इस दिन तक लगा नाइट कर्फ्यू
एक दिन में 25,462 मामले
बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25,462 नए मामले सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है। संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग हर तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है। वही शनिवार को 24,375 मामले सामने आए। इसी के साथ ही शनिवार को ही 167 मौत दर्ज की गई।