Delhi Black Fungus: कोरोना संक्रमण की तादाद दिल्ली में थोड़ी-बहुत कमी जरूर है, लेकिन अब ब्लैक फंगस के मामले जिस तरीके से लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इस वजह से दिल्लीवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले एक हजार के करीब पहुंच रहे हैं, क्योंकि अब तक 944 मामले प्रकाश में आ चुके हैं।
दिल्ली में महामारी घोषित है ब्लैक फंगस(Delhi Black Fungus)
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की तरफ से बीते 27 मई को ही ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया था। केवल दिल्ली ही नहीं, देश के कई राज्यों द्वारा ब्लैक फंगस को महामारी की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। केंद्र सरकार के अस्पतालों में जहां ब्लैक फंगस के 300 मरीज हैं, वहीं दिल्ली सरकार के एवं प्राइवेट अस्पतालों में इसके 650 मामले हैं।
टीके की भारी किल्लत
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कहा है कि दिल्ली इस वक्त टीके की भारी कमी से जूझ रही है। अभी दो दिन पहले दिल्ली को लगभग 1000 टीके मिले थे, जबकि एक दिन में ब्लैक फंगस के एक मरीज को तीन से चार टीके की जरूरत पड़ रही है। केवल दिल्ली ही नहीं, राजस्थान का भी यही हाल है। राजस्थान भी ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले टीके की कमी के बारे में शिकायत कर चुका है।
- टोल प्लाजा पर अब नहीं लगेगी वाहनों की लंबी कतार, NHAI ने उठाया यह बड़ा कदम
- बाबा रामदेव के खिलाफ इन्होंने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
इधर इस टीके के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पांच और कंपनियों को भारत सरकार की तरफ से इसे बनाने के लिए लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है।