यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली थी और हमारा देश हर साल इस दिन स्वतंत्रता दिवस मनाता है, लेकिन आपको शायद यह मालूम नहीं होगा कि 15 अगस्त के दिन भारत के साथ दुनिया के कई और देश भी अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। ऐसे देशों की संख्या चार है, जिनके बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं।
सबसे पहले इस देश ने पाई आजादी
इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि 15 अगस्त को सबसे पहली आजादी जिस देश को मिली थी, उसका नाम लिकटेंस्टीन है। यह देश जर्मनी के चंगुल से 15 अगस्त, 1866 को आजाद हुआ था।
फिर आया इस देश का नंबर
इसके बाद जिस देश को 15 अगस्त को आजादी मिली थी, उस देश का नाम दक्षिण कोरिया है। दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त, 1945 को आजाद हुआ था।
यह भी पढ़े – Independence Day: आजादी के उस दौर में ले जाने वाली ये 15 दुर्लभ तस्वीरें
भारतीयों ने ली आजाद हवा में सांस
फिर 15 अगस्त को आजाद होने की बारी भारत की आई, जिसे कि 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली। वैसे तो ब्रिटेन भारत को 1948 में ही स्वतंत्रता देना चाहता था, लेकिन महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन से ब्रिटिश इतने परेशान हो गए थे कि आखिरकार उन्होंने एक साल पहले ही 1947 में भारत से अपना बोरिया-बिस्तर समेत लिया।
इन देशों ने भी पाई आजादी
अब 15 अगस्त को आजादी पाने का नंबर कांगो का था, जिसे कि 15 अगस्त, 1960 को फ्रांस से आजादी मिली थी। इसके बाद 15 अगस्त को ही 1971 में बहरीन ब्रिटेन के चंगुल से मुक्त हुआ था।