International Trade Fair 2022: 14 से 27 नवंबर तक दिल्ली में होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज़ हो चुका हैं। 18 नवंबर तक इस मेले में बिजनेस चेंज होंगे। इस दौरान साधारण लोगो को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत हो चुकी हैं। ये इस मेले का 41वां संस्करण हैं। इसका आयोजन प्रगति मैदान में किया गया हैं। इस मेले का समय सुबह के 10 से शाम के 7.30 बजे तक है। कोरोना के कारण पिछले दो सालों से इस मेले का आयोजन नहीं किया गया था। दो साल बाद इस मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। मेले में प्रवेश गेट नंबर 10 और गेट नंबर 4 से मिलेगा।
इस बार के व्यापार मेले की अहम बात ये है कि 40 वर्षों के बाद यानी 1979 के बाद पहली बार मेला परिसर का क्षेत्रफल सबसे अधिक होगा। इस बार मेले का आयोजन 75,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में हो रहा है। व्यापार मेले के अधिकारियों के अनुसार 14 नवंबर से शुरू होने वाले मेले में आखिरी दिन दोपहर के दो बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा और उस दिन शाम के चार बजे तक ही मेला होगा। व्यापार मेले में अपनी गाड़ी लेकर आने वाले लोग भैरों मार्ग की पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
14 से 18 तारीख तक साधारण लोगों को मेले में प्रवेश नहीं
इस व्यापार मेले में 14 से 18 तारीख के बीच बिजनेस चेंज होंगे। इसमें साधारण जनता को प्रवेश नहीं मिलेगा। ये फैसला इसीलिए लिया गया हैं ताकि बिजनेस से जुड़े लोगों को आम लोगों के कारण कोई समस्या न हो। इस मेले में एक व्यस्क व्यक्ति को प्रवेश करने के लिए 500 रुपये का टिकट खरीदना होगा, वहीं बच्चों के प्रवेश के लिए 150 रुपयों का भुगतान करना होगा।
व्यापार मेले में जाने के लिए साधारण व्यक्ति को चुकानी होगी इतनी कीमत
साधारण जनता को व्यापार मेले में 19 नवंबर से प्रवेश दिया जाएगा। साधारण लोगों को भी टिकट के जरिये ही प्रवेश मिलेगा। 19 से लेकर 27 नवम्बर तक एक व्यस्क व्यक्ति को मेले में जाने के लिए 80 रुपये देने होंगे, वहीं बच्चों के लिए टिकट का मूल्य सिर्फ 40 रुपये तय किया गया है। शनिवार और रविवार मेले में जाने वाले व्यस्क व्यक्ति को 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये का भुगतान करना होगा। समय सुबह के दस बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक रखी गई है।
व्यापार मेले में जाने के लिए यहाँ मिलेगा टिकट
ट्रेड फेयर के लिए दिल्ली मेट्रो की सभी 10 लाइनों (रेड, यलो, ब्लू, मजेंटा, ग्रीन, वॉयलेट, ग्रे, ऑरेंज, पिंक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) पर टिकटों के लिए काउंटर बनाए गए हैं। यहाँ से आप टिकट खरीद सकते हैं। इस बार 67 मेट्रो स्टेशनों पर व्यापार मेले का टिकट बेचा जा रहा हैं। लोग ऑनलाइन भी आइटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
- MCD चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किए 10 वादे
- 6 महीने के शिवांश को है गंभीर बीमारी, सोनू सूद ने उठाया इलाज का ज़िम्मा, बुलाया मुंबई
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने की अपील- प्रगति मैदान के आस-पास आने से बचें
इस बार ट्रेड फेयर में बहुत ज़्यादा लोगों के आने की संभावना है, जिसके कारण सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अनुमान लगाया गया है कि मेले के अंदर 14 दिनों में 10 लाख से ज़्यादा लोग आएंगे। दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसी वजह से काफी कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे 14 से 27 तारीख तक जाम से बचने हेतु प्रगति मैदान के आसपास न आए। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर भारी जाम लगने के आसार हैं।
यहाँ से मिलेगा ट्रेड फेयर में प्रवेश
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ” गेट नंबर पांच-ए और पांच-बी से आम लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। आम जनता को गेट नंबर 1 ,4 ,10 ,11 और क्राफ्ट म्यूजियम द्वार से एंट्री मिलेगी। गेट नंबर 4 और 10 से मीडियाकर्मियों को एंट्री दी जाएगी। आईटीपीओ के अधिकारियों को गेट नंबर 4 और गेट नंबर 10 से एंट्री दी जाएगी। शाम के 6 बजे के बाद से व्यापार मेले में किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।”