Indian Air Force’s MiG-21 crashes in Rajasthan: राजस्थान के हनमान गढ़ में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ पर आज सुबह सेना का एक विमान मिग-21 क्रैश हो कर रिहायशी इलाके गिर गया है। इस बड़े हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
हनुमान गढ़ एसपी ने बताया कि मिग-21 विमान ने सूरत गढ़ से उड़ान भरी थी और यह बहलोल नगर में दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर जा गिरा जिससे कि दो महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया है।
एयर फ़ोर्स ने जारी किया बयान
एयर फ़ोर्स ने बयान जारी करते हुए बताया कि वायुसेना के मिग-21 विमान ने आज सुबह प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी और कुछ समय के पश्चात् यह दुर्घटना का शिकार हो गया है। दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हमने इस घटना की जाँच करनी प्रारम्भ कर दी है।
इससे पहले भी दुर्घटना ग्रस्त हुआ था मिग-21 विमान
मिग-21 विमान इससे पहले जुलाई 2022 में बाड़मेर स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर दुर्घटना का शिकार हो गया था और इस हादसे में विमान के दोनों पायलट शहीद हो गए थे।
60 साल पहले वायु सेना में शामिल हुआ था मिग-21 विमान
मिग-21 के क्रैश होने की घटना ने आज एक बार फिर से सोवियत मूल के इस विमान के ऊपर सवाल खड़े किये हैं। 60 के दशक में इस विमान को वायुसेना में शामिल किया गया था और अभी तक में इस विमान से करीब 200 घटनाएं हो चुकी हैं।
- देश में एक बार फिर से पैर फैला रहा है कोरोना, 24 घंटे में बढ़े करीब 6 हज़ार मरीज।
- राज्यसभा के युवा सांसद हैं राघव चड्ढा, जानिए आप नेता राघव चड्ढा की नेटवर्थ के बारे में।