भारत की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक, अदानी समूह बड़ी मुसीबत में नज़र आ रही है। अडानी ग्रुप पर अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट जारी होने से शेयर बाजार में हलचल मच गई है। रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद से, अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है और इस भ्रम की वजह से एलआईसी (आयुर्वेद कॉर्पोरेशन) और एसबीआई के ग्राहकों को सबसे अधिक चिंता हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों वित्तीय संस्थानों का अडानी समूह की कंपनियों में भारी निवेश है और लोगों को दिवालिया होने का डर सता रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर शेयर बाजार में कदाचार और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया, जिससे बाजार में समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।
एलआईसी और एसबीआई द्वारा निवेश
राज्य के स्वामित्व वाली वित्तीय संस्था एलआईसी और देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अब तक अडानी समूह में भारी निवेश किया है। इसमें से एलआईसी ने करीब 77,000 करोड़ रुपये अडाणी समूह में निवेश किया, जो शेयरों में गिरावट के बाद घटकर करीब 53,000 करोड़ रुपये रह गया है। इतना ही नहीं एलआईसी का बाजार पूंजीकरण भी घटा है। इसके अलावा एसबीआई समेत देश के कई बैंकों ने अडाणी समूह को 81 हजार 200 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। बाजार में मंदी के बावजूद एलआईसी अडाणी समूह में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। यह निवेश उन्होंने समूह की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के दौरान एंकर निवेशक के तौर पर किया है। वहीं रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि अडानी ग्रुप को दिए गए कर्ज से आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। समूह को बैंक का ऋण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मानदंडों के अनुसार है। साथ ही यदि एक बैंक ऋण नकदी पैदा करने वाली संपत्ति और पर्याप्त एस्क्रो प्रबंधन के साथ प्रदान किया जाता है। इस प्रकार, समूह को बैंक का ऋण ऋण के समय पर पुनर्भुगतान की गारंटी देता है। साथ ही एसबीआई ने यह भी कहा है कि अडाणी समूह को दिया गया कर्ज आरबीआई की सीमा के भीतर है। अडानी ग्रुप की ओर से पिछले माह तक कर्ज का ब्याज भी बैंक को लौटाया जा चुका है।
LIC ने इस कंपनी में लगाया है इतना पैसा
- Modella Woollens – 17.31 %
- NDMC – 13.67 %
- Gloster – 12.85 %
- L&T – 12.50 %
- LIC Housing Finance – 45.24 %
- Mahanagar Telephone Nigam – 13.25 %
- ITC – 15.29 %
- Standard Batteries – 19.99 %
- Cochin Malabar Estates & Industries – 16.77 %
- IDBI Bank – 49.24 %
SBI ने इस बिजनेस में लगाया है इतना पैसा
- Tamil Nadu Telecommunication Ltd. – 9.30 %
- Consolidated Construction Consortium Ltd. – 29.35 %
- Rajshree Sugar & Chemicals Ltd. – 9.36 %
- SBI Cards and Payment Services Ltd. – 69.01 %
- SEL Manufacturing Company Ltd. – 7.51 %
- Yes Bank Ltd. – 26.14 %
- UTI Asset Management Company Ltd. – 9.98 %
- SBI Life Insurance Company Ltd. – 55.45 %
- SEPC Ltd. – 9.51 %
- MSP Steel & Power Ltd. – 11.27 %
डिस्क्लेमर: यहाँ पर बताए गए आंकड़े जनसत्ता नामक वेबसाइट से लिया गया है। हमारी वेबसाइट इन आंकड़ों के सटीक होने की पुष्टि नहीं करती।