New Income Tax E-Filing Website Launched: एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए आयकर विभाग यानी कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से एक नये पोर्टल incometax.gov.in काे लांच कर दिया गया है‚ जिसने पुरानी वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in का स्थान लिया है। नया पोर्टल न केवल लुक के अनुसार‚ बल्कि फीचर्स और अन्य सुविधाओं के हिसाब से एकदम अलग है। बीते सोमवार को रात 8 बजकर 45 पर लांच हुए इस पोर्टल पर पैन से आधार लिंक करने, ई-फाइलिंग से भरे गए रिटर्न का स्टेटस ट्रैक करने, आईटीआर को ई-वेरिफाई, पैन वेरिफाई करने, पैन-आधार की लिंकिंग के बारे में जानकारी लेने, TAN की जानकारी और ई-पे टैक्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
जल्द मिल पायेगा रिफंड(New Income Tax E-Filing Website Launched)
नई वेबसाइट की खासियत है कि इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया पहले से तेज हो जायेगी‚ जिससे कि कर का भुगतान करने वालों को रिफंड जल्दी मिल पायेगा। साथ ही जैसे ही TDS स्टेटमेंट अपलोड होगा‚ इसके उपरांत सैलरी इनकम, डिविडेंड या पूंजीगत लाभ‚ ब्याज आदि की जानकारी और प्री-फाइलिंग जैसी सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो जायेंगी। TDS फाइलिंग की समय सीमा 30 जून, 2021 तय की गई है। जल्द ही कॉल सेंटर और मोबाइल ऐप जैसी सुविधाएं भी शुरू होने की संभावना है।
जुड़े पेमेंट के नये मोड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नये पोर्टल की एक और महत्वपूर्ण खासियत यह भी है कि इसमें पेमेंट के लिए कई नये मोड भी जोड़ दिये गये हैं। नेट बैंकिंग के साथ अब कर का भुगतान करने वाले RTGS व NEFT‚ यूपीईआई और क्रेडिट कार्ड के जरिये भी पेमेंट कर पाएंगे और सीधे उनके अकाउंट से पैसे काट लिये जाएंगे। इनके अलावा टैक्स भरने वालों को यहां पहले से ही अपनी प्रोफाइल को अपडेट करने की सुविधा दी गई है‚ जिससे कि वे हाउस प्रॉपर्टी, नौकरी‚ सैलरी और व्यवसाय आदि की जानकारी पहले ही दे पायेंगे‚ जिससे कि आईटीआर की प्री-फाइलिंग आसान हो जायेगी।
- टोल प्लाजा पर अब नहीं लगेगी वाहनों की लंबी कतार, NHAI ने उठाया यह बड़ा कदम
- पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: अब से सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन