देश

दूसरे राहत पैकेज की तैयारी, लॉकडाउन के बाद सरकार कर सकती है बड़े ऐलान (PMO and Ministry of Finance Getting Ready with Second Relief Package)

Second Relief Package: देश में आर्थिक गतिविधियां कोरोना महामारी की वजह से पूरी तरीके से इस वक्त ठप पड़ गई हैं। केवल आवश्यक सुविधाएं ही इस वक्त चल रही हैं। इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि एक और बड़े पैकेज की तैयारी केंद्र सरकार की ओर से की जा रही है। वित्त मंत्री, वित्त मंत्रालय के सचिव और पीएमओ के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है और इसे लेकर मंथन भी किया जा रहा है। एक और आर्थिक पैकेज को लेकर विचार-विमर्श का दौर जारी है।

अंतिम रूप देने की तैयारी

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बीते एक सप्ताह के अंदर वित्त मंत्रालय और पीएमओ के आला अधिकारियों के बीच कई बैठकों का आयोजन हो चुका है। संभव है कि कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी भरपाई के लिए सरकार जल्द कोई बड़ा पैकेज लेकर आए। अधिकारियों का कहना है कि सरकार पैकेज पर अभी विचार कर रही है। इसके स्वरूप को अंतिम रूप अब तक नहीं दिया गया है। सारा फोकस खपत पर है। खपत बढ़ाने का प्रयास किया जाने वाला है।

livemint

इन योजनाओं पर विचार

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ सरकारी योजनाओं को फिर से डिजाइन करने पर सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है। सरकारी स्कॉलरशिप और फैलोशिप पर तो विचार सरकार कर ही रही है, साथ में रबी फसल की कटाई पर भी विचार हो रहा है। सभी के बारे में एक-एक करके सरकार की ओर से जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर

देश में चल रहा लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। अब तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक चरणबद्ध तरीके से सरकार लॉकडाउन को समाप्त करने की योजना बना रही है। लॉकडाउन के दौरान मैन्युफैक्चरिंग के साथ सर्विस सेक्टरों पर बुरा असर पड़ा है। रेलवे और विमान जैसी सुविधाएं भी पूरी तरह से ठप हैं। सरकार को ओर से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटे का अनुमान 3.5 फीसदी रखा गया है। घरेलू स्टॉक मार्केट में फरवरी के बाद से अब तक 30 फ़ीसदी से भी अधिक गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में संभव है कि सरकार एक और बड़ा राहत पैकेज जल्द लेकर आए।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 hour ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago