Tata and Spicejet Bid for Air India: टाटा समूह और स्पाइसजेट ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए अपनी आधिकारिक बोलियां लगा दी है। मुमकिन है की अनगिनत मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाले एयरइंडिया को भी उसकी मंजिल जल्द ही मिलने वाली है। भारत सरकार ने एयर इंडिया को बेचने के लिए बोली मांगी थी, इस बोली की अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो चुकी है और विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले ही साफ कर दिया था की बोली लगाने की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
बता दें टाटा समूह और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने एयर इंडिया को खरीदने के लिए आखरी बोली लगायी है। टाटा की वर्तमान में दो एयरलाइनों में हिस्सेदारी है, जिसमे एयरएशिया और विस्तारा है।
एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने का मौजूदा केंद्र सरकार का यह दूसरा प्रयास है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में एयर इंडिया देश में 4400 और विदेशों में 1800 लैंडिंग और पार्किंग स्लॉट को संचालित करती है।
क्या एयर इंडिया की होगी घर वापसी ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के लिए टाटा समूह का दावा ज्यादा मजबूत है, इसलिए एयर इंडिया की घर वापसी हो सकती है।
- दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में धराशायी हुई तीन मंज़िला इमारत, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले….
- दिल्ली: इस बार दिवाली पर नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, बिक्री, भण्डारण व इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध
दरअसल टाटा समूह के जे.आर.डी. टाटा ने एयर इंडिया को 1932 में शुरू किया था और उस समय एयर इंडिया का नाम टाटा एयर सर्विस रखा गया था। 1938 तक कंपनी ने अपनी घरेलू उड़ानें शुरू कर दी थीं और दूसरे विश्व युद्ध के बाद इसे सरकारी कंपनी बना दिया गया और देश के आजाद होने के पश्चात सरकार ने इसमें 49% हिस्सेदारी खरीद ली थ।