देश

अब होगी एंबुलेंस की सुविधा बीमार पेड़ पौधों के लिए भी, पंजाब के एक ऑफिसर ने शुरू की सेवा

Tree Ambulance & Clinic Services: आपने इंसानों और जानवरों के लिए एंबुलेंस की सुविधा तो सुनी होगी लेकिन अब पेड़ और पौधों के लिए भी एंबुलेंस की सुविधा शुरू होने जा रही है। पंजाब के एक आई आर एस ऑफिसर रोहित मेहरा(IRS Officer Rohit Mehra) ने ट्री एंबुलेंस की सुविधा शुरू की है। सबसे पहले इसकी शुरुआत पंजाब के अमृतसर से हुई है।

क्या-क्या सुविधा उपलब्ध होगी इस ट्री एंबुलेंस में

इस एंबुलेंस की खास बात यह है कि जो पेड़ पौधे सूखने और मुरझाने लगते हैं उनका इस एंबुलेंस में इलाज किया जाएगा। एक इंटरव्यू में रोहित ने बात करते हुए कहा कि ‘हमने अलग-अलग तरह के उपचार के लिए विशेषज्ञों के साथ सहयोग किया है। पेड़-पौधों में भी जीवन होता है, इसे वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु पहले ही साबित कर चुके हैं’

रोहित मेहरा ने आगे यह भी बताया कि यह दुनिया का पहला ट्री एंबुलेंस बनने जा रहा है। इस एंबुलेंस(Tree Ambulance & Clinic Services) में ना कि सिर्फ पेड़ पौधों का ट्रीटमेंट किया जाएगा लेकिन ट्री ट्रांसप्लांट जैसी मुश्किल प्रक्रिया भी की जाएगी। ट्री एंबुलेंस में ऐसे विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है जो कि पौधों की बीमारियों का इलाज कुशलता से करेंगे और पेड़ों को पुनर्जीवित करने में मदद करेंगे। ट्री एंबुलेंस में कुल पांच साइंटिस्ट और आठ बोटनिस्ट में शामिल है। जो भी लोग अपने यहां पेड़ पौधों का इलाज करवाना चाहते हैं यह टीम उनके पास जाकर पेड़ और पौधों का इलाज करेगी। यह सुविधा पूरे अमृतसर में होगी और इसके लिए कोई भी पैसे नहीं लिए जाएंगे इसमें सभी चार्जेस पूरी तरह से फ्री है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित मेहरा पर्यावरण के लिए हमेशा से कुछ ना कुछ नया करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 75 मानव निर्मित जंगल बनाए हैं देशभर में। पिछले 3 सालों में उन्होंने पूरे देश में करीब 2000 वर्ग फुट से 66000 वर्ग फीट की एरिया को मिनी जंगल में बदलने में सफलता हासिल की है। उन्हें ग्रीन मैन(Green Man) के भी नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़े

इसके अलावा उनके उपलब्धियों में 70 टन प्लास्टिक की बोतलों से वर्टिकल गार्डन बनाने का भी रिकॉर्ड शामिल है। वह हमेशा से यह कोशिश करते हैं कि वायु प्रदूषण को कम कर सके साथ ही साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को रीसायकल करने की भी कोशिश करते हैं।

Facebook Comments
Rimjhim Dubey

Share
Published by
Rimjhim Dubey

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

5 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

6 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

1 week ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago