Baba Ramdev Launched Corona Patanjali New Medicine: पतंजलि योगपीठ के प्रमुख और योग गुरु बाबा रामदेव ने दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में कोरोना की नई दवा लॉन्च की है। पतंजलि ने अपनी इस नई दवा के साक्ष्यों पर आधारित होने का दावा भी किया है।
WHO से सर्टिफाइड होने का दावा
बाबा रामदेव(Baba Ramdev) ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट की यह दवा सर्टिफाइड है। उन्होंने अपनी दवा को WHO से GMP यानी ‘गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस'(Good Manufacturing Practice) का सर्टिफिकेट मिलने का दावा किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पतंजलि की नई दवा के लॉन्च के अवसर पर मौजूद रहकर इसके साक्षी बने हैं।
बाबा रामदेव ने कहा
बाबा रामदेव ने दवा को लॉन्च करते हुए कहा कि भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि यह अब दुनिया का नेतृत्व करने के भी काबिल बन रहा है। हमारी कोशिश है कि योग और आर्युवेद को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ हम स्थापित करें। अब तक सैकड़ों की तादाद में पतंजलि के शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वैज्ञानिक तथ्यों के साथ योग क्रियाओं को हमने दुनिया के समक्ष रखा है।
केंद्रीय मंत्रियों ने कहा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) ने पतंजलि के अनुसंधान से देश को लाभ पहुंचाने की बात कही और वैज्ञानिक रूप से इस काम को अंजाम देने के लिए बाबा रामदेव(Baba Ramdev) और आचार्च बालकृष्ण का धन्यवाद किया। वहीं डॉ हर्षवर्धन ने आयुर्वेद के बाजार के कोरोना से पहले हर साल 15 फीसदी से बढ़ने, मगर कोरोना के बाद इसमें 50 से 90 फीसदी तक उछाल आने की बात कही। साथ ही उन्होंने आयुर्वेद में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि समूची दुनिया का भरोसा बढ़ने की भी बात कही।
यह भी पढ़े
- अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर भड़के कांग्रेस नेता नाना पटोले, दागा यह तीखा सवाल
- मध्य प्रदेश में नहर में बस गिरने से 40 लोगों की मौत, 54 यात्री बस में सवार थे
विवादों में घिरी थी दवा
पतंजलि ने हालांकि गत 23 जून को भी ‘कोरोनिल’(Patanjali Coronil) के नाम से कोरोना की दवा लॉन्च की थी, जिसके बारे में दावा किया गया था कि एक हफ्ते में यह कोरोना का इलाज कर सकती है, मगर लॉन्च के साथ ही उनकी इस दवा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।