देश

बाइक पर फर्राटा भरने से पहले पढ़ें ये खबर, जल्द बदलने वाला है बैठने का नियम

Two Wheeler Seating Rules are Going to Change Soon: भारत में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते रहते हैं। जिसको लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से वाहनों की सेफ्टी और सड़कों की मरम्मत को लेकर कई निर्देश भी जारी किए जाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं के मामले में कमी लाई जा सके। इसी क्रम में अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ नए नियम लागू किए हैं। जिसके जरिए आने वाले दिनों में बाइक पर बैठने के तरीकों में बदलाव हो जाएगा।

ये होगा गाइडलाइन का असर (Two-wheeler Seating New Guidelines)

Image Source: Aajtak.intoday.in

दरअसल मंत्रालय की नई गाइडलाइन बाइक की सवारी करने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जारी की गई है। गाइडलाइन के मुताबिक अब बाइक में भी ड्राइवर की सीट के पीछे दोनों ओर हैंड होल्ड लगें होंगे। जिससे बाइक के पीछे बैठने वाले शख्स को इसका काफी सपोर्ट मिलेगा और हल्के-फुल्के सड़क एक्सीडेंट में बड़ी क्षति को रोका जा सकेगा।

आपको बता दें कि अभी तक बाइक में ये सुविधा नहीं मिलती थी। लेकिन अब बाइक के पीछे बैठने वाले के लिए दोनों तरफ पायदान भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा बाइख के पिछले पहिए के बाएं हिस्से का कम से कम आधा हिस्सा सुरक्षित तरीके से कवर होगा, जिससे बाइक पर पीछे बैठने वाले शख्स के कपड़े पहियों में उलझने से बच सकें।

कंटेनर लगाने का भी निर्देश

मंत्रालय की नई गाइडलाइन में बाइक में हल्का कंटेनर लगाना भी अनिवार्य कर दिया है। जिसकी लंबाई 550 मिमी, चौड़ाई 510 मिली और ऊंचाई 500 मिमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अगर बाइक में लगाया जाने वाला यह कंटेनर पीछे बैठने वाली सवारी के स्थान पर लगाया गया है, तो ऐसे में बाइक पर केवल ड्राइवर को ही बैठने की अनुमति होगी। गौरतलब हो कि सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अक्सर ही इन सुरक्षा नियमों में बदलाव किया जाता है। जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

यही नहीं इसके अलावा सरकार ने टायर को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक अधिकतम 3.5 टन वजन तक के वाहनों के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का सुझाव दिया गया है। इस सिस्टम में सेंसर के जरिए ड्राइवर को ये जानकारी मिल जाती है कि गाड़ी के टायर में हवा की क्या स्थिति है। इसके अलावा कई अन्य नियम भी सुझाए गए हैं।

Facebook Comments
Anupam Pandey

Share
Published by
Anupam Pandey

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

3 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

4 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago