UPI Payment Without Internet In Hindi: स्मार्टफोन यूजर्स आजकल कैश लेकर घूमने के बजाय UPI पेमेंट करना ज्यादा उचित समझते है। क्योंकि UPI की वजह से लेन-देन काफी आसान हो गया है। लेकिन UPI पेमेंट के लिए आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी होता है। कई बार इंटरनेट की स्पीड धीमी होने की वजह से UPI पेमेंट करने में समस्या आती है।
अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, हम आपको एक ट्रिक बताते है जिसके जरिये आप फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी आसानी से UPI पेमेंट कर सकेंगे।
*99# सर्विस के जरिये होगा आपका UPI पेमेंट
आपको UPI पेमेंट करने के लिए सबसे पहले चेक कर लेना चाहिए की आपका ये नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है या नहीं और UPI से कनेक्ट है। इसके बाद आप यह एक बार कन्फर्म कर ले की आपके फोन में *99# सर्विस एक्टिवेट है या नहीं।
ऑफलाइन तरीके से कैसे भेजें UPI पेमेंट
यदि आप किसी ऐसी जगह फसे है जहाँ आपको इंटरनेट की स्पीड स्लो है या फिर बिलकुल नहीं है, और आप UPI पेमेंट करना चाहते है, तो आप नीचे दी गयी डिटेल्स को STEP BY STEP फॉलो करे।
- सबसे पहले आप अपने फोन का डायलर खोलें और *99# पर कॉल करें।
- इसके बाद आपको कई मेन्यू दिखेंगे। इसमें सबसे पहले ऑप्शन यानी 1 (सेंड मनी) को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आप जिन्हें पैसे भेजना चाहते हैं उनके डीटेल को एंटर करें।
- मर्चेंट के यूपीआई अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर को एंटर करें।
- इसके बाद आप उस अमाउंट को एंटर करिए जो आप सेंड करना चाहते हैं और सेंड पर टैप कर दीजिए।
- यहां दिखने वाले रिमार्क ऑप्शन पर पेमेंट कहां या क्यों कर रहे हैं लिख सकते हैं।
- ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन एंटर करें।
- इसके बाद आपका ट्रांसजेक्शन बिना इंटरनेट कनेक्शन के पूरा हो जायेगा।
- मथुरा के इस गांव में 3 दिनों के अंदर 6 बच्चों की मौत, ये है वजह
- अफगानिस्तान से वतन लौटे भारतीय, विमान उतरते ही लगाए ये नारे
*99# सर्विस बंद करने के लिए UPI को ऐसे करें डिसेबल
- फ़ोन से UPI को डिसेबल करने के सबसे पहले आप फोन में डायलर को ओपन करें और *99# एंटर करें।
- डिस्प्ले हुए मेन्यू में से ऑप्शन 4 (UPI ID) को सिलेक्ट करें।
- तीसरे स्टेप में आप नंबर 7 टाइप करके UPI डीरजिस्टर करने के लिए सेंड पर टैप कर दें।
- इसके बाद डीरजिस्टर को कन्फर्म करने के लिए 1 पर प्रेस कर दें।