Pancreas Infection in Hindi: दुनिया में कई ऐसी बीमारी होती है जिनका इलाज मुश्किल से हो पाता है. आमतौर पर लोग इस बीमारी को समझने में ही काफी समय लगा देते हैं जिससे वो बढ़ती जाती है और बाद में या कभी-कभी इसका इलाज मिल पाना संभव नहीं हो पाता. मगर हम यहां बात पैंक्रियाज (Pancreas) यानी अग्नाशय में होने वाली बीमारी की कर रहे हैं. शायद ही आपको पता हो कि दुनिया के दिग्गज बिजनेमसैन जिन्होंने Apple कंपनी खड़ी की थी उनकी मौत साल 2011 में पैंक्रियाज में खराबी के कारण ही हुई थी. जो कैंसर का रूप ले ली थी और उनके लिए ये स्थिति काफी भयावह थी. हर कोई हैरान था कि ये हुआ कैसे लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स ने उस समय बताया था कि समय रहते इसकी पहचान ना हो पाना और इलाज ठीक तरीके से ना होने के कारण ऐसा होता है. पैंक्रियाज में अगर सही से केयर नहीं होती है तो ये पैंक्रियाटाइटिस (Pancreatice) का रूप ले सकती है. एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस में पैंक्रियाज में अचानक पेट में सूजन आ जाती है और कई बार ये जानलेवा भी बन जाती है. चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं.
कैसे होता है पैंक्रियाज का ट्रीटमेंट? (Pancreas Infection Treatment In Hindi)
क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस अग्नाशय में होने वाली सूजन को कहते हैं. जो ग्रंथि के प्रतिशील विनाश की सबसे बड़ी वजह है. इस बीमारी के होने से ग्रंथि की क्षति बुरी तरह होती है. इसका परिणाम ये होता है कि अग्नाशय में पथरी या अल्सर जैसी बीमारी होने लगती है और ये बीमारी आपको कुछ भी पचाने में असक्षम होती है. समय रहते आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि अगर समय रहते इसका इलाज नहीं होता है तो इससे कभी-कभी मौत भी हो जाती है. इसका इलाज घरेलू नुस्खों से करने की कोशिश ना करें हालांकि इसमें परहेज करना बहुत जरूरी होता है.
क्या है पैंक्रियाज का इलाज? (Pancreas ka Ilaj)
पैंक्रियाज के इलाज के लिए आपको अस्पताल में रहने की जरूरत रहेगी. अस्पताल में आपके इलाज में पैंक्रियाज संबंधित सभी जांचें हो सकती हैं और संक्रमित होने के दौरान एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल होगा, सुई के जरिए पदार्थों को शरीर में पहंचाना होता है. इस बीमारी में आपको नॉर्मल खाना खाने से बचना चाहिए जो परहेज आप अस्पताल में रहकर ही कर सकते हैं. आपको खाने से रोका जाएगा जिससे आपके पैंक्रियाज का इलाज ठीक तरीके से हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको पोषण तत्वों को आहार नाल में सुई या दूसरे तरीके से दिया जाएगा.
पैंक्रियाज के सूजन का इलाज कैसे करें? (Pancreas ki sujan ka ila)
अगर आपको पैंक्रियाज यानी अग्नाशय में सूजन आ गई है और अल्ट्रासाउंड के जरिए आपको ये पता चल गया है तो इसमें कुछ चीजों का परहेज करके गंभीर बीमारी होने से बच सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लहसुन इसमें काफी फायदेमंद होता है. पैंक्रियाज में लाभकारी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और हाई ब्लडप्रेशर वालों के लिए भी लहसुन लाभकारी होता है. थोड़ा सा भी डीहाइड्रेट होता है तो या शरीर में पानी की कमी होती है तो पैंक्रियाज में सूजन आने का खतरा बढ़ जाता है. पैंक्रियाज की कोशिकाओं को हर समय नम रहने की जरूरत होती है इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी होता है. आपको नीचे बताते हैं कि इसके सूजन के इलाज में क्या करें और क्या नहीं करें-
- अगर आप जंक फूड नियमित रूप से खाते हैं तो पैंक्रियाज को डायजेस्टिव एंजाइम्स में मेहनत लगती है. समय के साथ शरीर में इन एंजाइम्स की कमी भी होने लगती है जिसके कारण एसिडिटी और अपच हो जाती है.
- देर रात में खाना खाने से आपके पैंक्रियाज पर दबाव पड़ता है और अचानक खाने से सूजन होने का खतरा हो जाता है. इससे वजन बढ़ने का खतरा बढ़ता है.
- भरपूर आराम और उपवास में पैंक्रियाज को ठीक होने का समय मिल जाता है. इंसुलिन और एंजाइम्स के उत्पादन के लिए समय की जरूरत होती है जो आराम करने से मिलती है, इसलिए सूजन हो तो आराम अच्छे से करें.
- खाने में अगर ज्यादा वसा है या भारीपन है तो पैंक्रियाज को परेशानी होती है और वो बीमार हो जाता है. डीप फ्राइड चीजों को खाने से बचें, इन चीजों को बहुत कम खाएं तो अच्छा होगा.
- अगर पैंक्रियाज में सूजन की समस्या आपको पता चल गई है तो हर दिन व्यायाम करें जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है. दूसरे अंग भी व्यायाम से स्वस्थ रहते हैं.
- तेजी से वजन कम करना है तो पियें तुलसी का पानी, जानिए इसके फायदे और नुकसान
- बाज़ार से लाने की बजाए घर पर ही बनाएँ आंवले का पाउडर, जानिए तरीके