Khatmal Marne Ke Upay: खटमल और दीमक दो ऐसे कीड़े हैं जिन्होंने बहुत से घरों और ऑफिस में अपनी जगह बना रखी है. जो लोगों की परेशानी का एक बड़ा कारण भी बने हैं. खटमल जहां घर के बिस्तर में सोफे पर और फर्नीचर में पनपता हैं. तो वही दीमक लकड़ी के फर्नीचर, लकड़ी की अलमारी, बच्चों की कॉपी किताबों पर लग जाते हैं जो हमारे जरूरी कागजों या बच्चों की किताब कॉपियों को खा कर नष्ट कर देते हैं. अब हम आपको इन कीड़ो से निपटने के लिए 2 तरीके बताने वाले हैं. जिसमें से एक खटमल के लिए और दूसरा दीमक के लिए इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
खटमल भगाने के लिए करें ये उपाय(Khatmal Marne Ke Upay)
- खटमल एक लाल और भूरे रंग का कीड़ा होता है जिसके 6 पैर होते है जो इंसानी खून पी कर जिंदा रहता हैं. एक मादा खटमल पूरे जीवन में 200 से 400 अंडे देती है. इस प्रकार खटमल तेजी से अपनी संख्या बढ़ाते हैं और एक फर्नीचर से दूसरे फर्नीचर तक आसानी से पहुंच जाते हैं. अब आप ही सोचिए क्या कोई इन्हें अपने बेड या सोफे पर देखना चाहेगा? जवाब है बिल्कुल नहीं… इसलिए इस समस्या से निपटने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करके कीटनाशक घर पर ही बना सकते हैं- एक चम्मच नमक
- दो चम्मच वॉशिंग पाउडर
- दो चम्मच बोरिक पाउडर
- दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- जरूरत के अनुसार पानी
इसे बनाने से पहले हाथों में ग्लब्स पहन लें क्योंकि यह एक जहर है. दूसरी बात इसे बनाने के लिए आप कोई डिस्पोजल प्लेट या कोई ऐसा बर्तन लें जिसका इस्तेमाल आपको आगे नहीं करना हो.
कीटनाशक बनाने की विधि (Bedbugs Treatment in Hindi)
अब सबसे पहले बोरिक पाउडर और वॉशिंग पाउडर और मिर्च को एक साथ मिलाएं और फिर इसमें नमक डालें. इन सभी को बहुत अच्छे से मिक्स करें. इस मिश्रण के बॉल्स बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा पानी मिलाए. अब इसके छोटे-छोटे बॉल्स बना लें. इसके बाद इसे 1 घंटे तब सूखने दें. जब यह बॉल्स सूख जाए तो आप इन बॉल्स को फर्नीचर में अंदर की साइड दबाकर रखें. ध्यान रहे यह बॉल्स बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रहें.
- दीमक को जड़ से मिटाने के लिए क्या करें?
दीमक अक्सर किसी लकड़ी के दरवाजे, खिड़की या फर्नीचर में लग कर उसे खराब करती है. इसलिए इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आप खटमल के लिए बनाए गए मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सारी सामग्री बिल्कुल वैसी ही रहेगी. बस खटमल के लिए, जो सामग्री आपने बॉल्स के रूप में बनायी थी. लेकिन दीमक के लिए आपको उसी सामग्री में इतना पानी मिलाना है कि वह लिक्विड फॉम में बन जाए. फिर आप इसे स्प्रे बोतल में डाल कर अच्छे से मिलाये. फिर इसे वहां पर स्प्रे करें. जिस स्थान पर दीमक लगी है
आप इस कीटनाशक पदार्थ का इस्तेमाल दीमक और खटमल दोनों के लिए कर सकते हैं. इन दोनों तरीके को आप 15 से 20 दिन में एक बार फिर से दोहरा ले. बस इसमें से निकलने वाली गंध आपको थोड़ा सा परेशान कर सकती है इसलिए इसका इस्तेमाल आप कम करें
- जाने वह साइंटिफिक कारण जिनकी वजह से पब्लिक बाथरूम के दरवाजे पूरे नहीं होते
- एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री शॉप्स पर ये प्रोडक्ट इतने सस्ते क्यों?
ध्यान रहे ये एक जहरीला पदार्थ है इसलिए बच्चों और पालतू जानवर की पहुंच से दूर रखें.