Chardham Yatra Opening and Closing Dates in 2022: हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अगर जीवन में चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाए. चार धाम की यात्रा हर हिंदू के लिए सौभाग्य की बात होती है. चारधाम यात्रा के लिए हर साल एक तारीख फिक्स होती है जिसमें यात्रा कब शुरू होनी है और कब समाप्त होनी है, उस तारीख को निर्धारित किया जाता है. चार धाम में गंगोत्री यात्रा, यमुनोत्री यात्रा, केदारनाथ यात्रा और बद्रीनाथ यात्रा शामिल होता है. अब इन सभी की यात्रा कब से शुरू होनी है और कब समाप्त होनी है, उसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं.
कब से होगी चारधाम यात्रा 2022 की शुरुआत?(Chardham Yatra Opening Dates 2022)
- गंगोत्री मंदिर की यात्रा(Gangotri Temple)
चारधाम यात्रा की शुरुआत आपको गंगोत्री मंदिर के दर्शन करके ही करनी होगी. गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई, 2022 को खोले जाएंगे. यहां से आप अपने चारधाम यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.
- यमुनोत्री मंदिर की यात्रा(Yamunotri Temple)
यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए 3 मई, 2022 का दिन प्रशासन ने तय किया है. इस दिन आप यमुनोत्री के दर्शन करके अपने चारधाम की यात्रा को पूरा कर सकते हैं.
- केदारनाथ मंदिर की यात्रा(Kedarnath Temple)
महादेव का विशाल मंदिर केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई, 2022 को खुलेंगे. केदारनाथ में दुनियाभर से लोग महादेव के अनोखे रूप के दर्शन करने आते हैं और इस मंदिर के दर्शन करके ही आपके चारधाम की यात्रा पूरी हो सकेगी.
- बद्रीनाथ मंदिर की यात्रा(Badrinath Temple)
बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई, 2022 को खुलने की तारीख प्रशासन द्वारा तय की गई है. चारधाम की यात्रा अगर आप करना चाहते हैं तो इस तारीख को नोट कर लें, क्योंकि बद्रीनाथ के मंदिर में दर्शन करके ही आप अपने चारधाम यात्रा को पूरा कर सकते हैं.
कब से होंगे चारधाम यात्रा 2022 में धामों के कपाट बंद?(Chardham Yatra Closing Dates in 2022)
चार धाम बंद होने की तिथियां भी मंदिर समिति ही तय करते हैं. चारधाम के समापन की तिथि अस्थायी रूप से 26 अक्टूबर 2022 को होगी, जो विजय दशमी या दशहरा के पहले शाम में तय की जाएगी.
- गंगोत्री मंदिर के कपाट कब बंद होंगे?
गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन यानी 25 अक्टूबर, 2022 को बंद किए जाएंगे. दीपावली के दिन यहां पर बहुत धूम होती है और उसके अगले दिन फिर कुछ समय के लिए कपाट बंद रहते हैं.
- यमुनोत्री मंदिर के कपाट कब बंद होंगे?
भाईदूज के समय पर यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. इसकी तारीख 24 अक्टूबर, 2022 को निर्धारित की गई है.
- केदारनाथ मंदिर के कपाट कब बंद होंगे?
शीतकाल में केदारनाथ मंदिर के कपाट 24 अक्टूबर, 2022 को भाई दूज के समय में बंद किये जाएंगे. उस दौरान यहां बर्फबारी शुरू होती है जिससे मंदिर ढक जाता है.
- बद्रीनाथ मंदिर के कपाट कब बंद होंगे?
शीतकाल के लिए 26 अक्टूबर, 2022 को बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद ये यात्रा अगले साल मई में शुरू हो सकती है. सर्दी के मौसम में यहां बर्फबारी होने के कारण कपाट बंद कर दिए जाते हैं
- अक्षय तृतीया कब है? जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी अहम बातें
- राशियों की मदद से जानिए किसमें हैं आपके परफेक्ट जीवन साथी बनने के सारे गुण