Ayodhya Ram Mandir Interesting Facts In Hindi: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है और यह देश के लिए बहुत ही बड़ी बात है, करीब 500 सालों के संघर्ष के बाद अब मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है। श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या नगरी को बड़े ही सलीके के साथ सजाया जा रहा है और बीते दिनों ही 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा रूपरेखा को जारी किया गया है। जैसे जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही वैसे सभी के मन में मंदिर को लेकर तरह तरह की उत्सुकताऐं भी उमड़ रही हैं। आज के इस लेख में हम आपको श्री राम मंदिर से जुड़े हुए सभी रोचक फैक्ट्स से अवगत कराएंगे।
श्री राम मंदिर से जुड़े हुए रोचक फ़ैक्ट्स(Ayodhya Ram Mandir Interesting Facts In Hindi)
- श्री राम मंदिर के निर्माण में कहीं भी लोहे और छड़ का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसे विशालकाय पत्थरों की सहायता से बनाया गया है हालांकि इन पत्थरों को जोड़ने के लिए कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है।
- मंदिर के गर्भगृह से 200 फीट नीचे टाइम कैप्सूल को रखा गया है और इस कैप्सूल में हिन्दू धर्म ग्रंथों और राम मंदिर के इतिहास को संभाल कर रखा गया है।
- श्री राम मंदिर में 108 फीट लंबी अगरबत्ती को 16 जनवरी के दिन जला दिया गया है और यह अगरबत्ती करीब 21 दिनों तक मंदिर परिसर को सुगंधित रखेगी।
- प्रभु श्री राम की मूर्ति को सरयू नदी के किनारे स्थापित किया जाएगा और इस मूर्ति की लंबाई करीब 827 फीट होगी।
- इस मंदिर में 44 दरवाजे लगाए गए हैं और इनमें से 18 दरवाजों को पूरी तरह से सोने से तैयार किया गया है।
- अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम का जो मंदिर बनाया जा रहा है उसका विस्तार 10 या 20 एकड़ में नहीं बल्कि 107 एकड़ में है।
- पहले इस मंदिर को बनाने का बजट 400 करोड रुपए निर्धारित किया गया था लेकिन बाद में इस बजट को बढ़ाकर करीब 1800 से 2000 करोड रुपए तक कर दिया गया है।
- राधारानी की वजह से भगवान श्री कृष्ण ने दिया था अपने बेटे को कोढ़ी बनने का श्राप
- नई उमंगों की रोशनियों को लेकर आएगा साल 2024, जानिए अपने राशिफल भविष्य के बारे में।
श्री राम मंदिर परिसर में भगवान श्री राम के मंदिर के अलावा अन्य साथ मंदिरों का भी निर्माण किया जाएगा, ये सातों मंदिर महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, माता शबरी, निषाद राज व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित किए जाएंगे।