मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम(Motera Cricket Stadium), जिसे सरदार पटेल स्टेडियम(Sardar Patel Stadium) भी कहा जाता है, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम(Duniya Ka Sabse Bada Cricket Stadium) और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। यह गुजरात के अहमदाबाद शहर में मोटेरा नामक जगह पर स्थित है, इसलिए इसे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम(Motera Cricket Stadium) कहा जाता है। हाल ही में 24 फरवरी, 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इस स्टेडियम का उदघाटन करने के बाद इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) रख दिया गया है।
हालांकि यह स्टेडियम नया नहीं है। इसे 1982 में बनाया गया था और उस समय इसका नाम सरदार पटेल स्टेडियम(Sardar Patel Stadium) रखा गया था। सन 2016 में इस स्टेडियम को नए तरीके से डिजाइन करने का काम शुरू किया गया, जिसके बाद 24 फरवरी, 2020 को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इस स्टेडियम का उद्घाटन किया गया था।
आइये जानते है मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े कुछ फैक्ट्स(Motera Stadium Facts In Hindi) के बारे में।
1. किसने कराया था मोटेरा स्टेडियम का निर्माण?
मोटेरा स्टेडियम का निर्माण करने के लिए तीन कंपनियां Larsen & Toubro, Nagarjuna Construction Company, Shapoorji Pallonji Group सामने आई थीं, लिकिन बाद में Larsen & Toubro को इसे बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। स्टेचू ऑफ यूनिटी के बाद दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम(Duniya Ka Sabse Bada Cricket Stadium) बनाने में भी Larsen & Toubro कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
2. मोटेरा स्टेडियम के पुन: निर्माण की लागत
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम(Motera Cricket Stadium) को दोबारा बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपए का खर्च आया, जो कि अन्य दो कंपनियों की अपेक्षित लागत से काफी कम था।
3. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम सिटिंग कैपेसिटी
लगभग 63 एकड़ में फैला यह स्टेडियम सिटिंग कैपेसिटी के मामले में अब विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न स्टेडियम) को भी पीछे छोड़ चुका है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर इस स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी ही इसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाती है। बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम(Duniya Ka Sabse Bada Cricket Stadium) यानी मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम(Motera Cricket Stadium) की सिटिंग कैपेसिटी(Motera Stadium Capacity) लगभग 1,10,000 है, जो कि इंडिया तथा विश्व में प्रथम है। जबकि मेलबर्न स्टेडियम की सिटिंग कैपेसिटी मात्र 1,00,024 है, जो कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम से काफी कम है।
जानकारी के लिए बता दें कि यह केवल विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जबकि यह विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम नहीं है। साउथ कोरिया के प्योंगयांग(Pyongyang) शहर में स्तिथ ‘मे डे स्टेडियम’ (May Day Stadium) दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी सिटिंग कैपेसिटी 1,14,000 है।
4. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में हुए अंतर्राष्ट्रीय मैच
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम(Motera Cricket Stadium) यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दुनिया के बहुत से अंतर्राष्ट्रीय मैचों का गवाह रह चुका है, फिर चाहे वह टैस्ट मैच हो, ओडीआई मैच हो या फिर 20-20 मैच।
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम(Motera Cricket Stadium) में पहला टेस्ट मैच सन 1983 में भारत और वैस्ट इंडीज के बीच खेला गया था, जबकि पहला ओडीआई मैच सन 1984 में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। हालांकि इन दोनों में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
सन 2011 में हुए क्रिकेट वर्ड कप में, जो कि भारत में ही खेला गया था, मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) एक प्रमुख स्टेडियम बनकर उभरा था, जिसमें बहुत से महत्वपूर्ण मैच खेले गए थे। सन 2020 तक मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में कुल मिलाकर 12 Test मैच, 23 ODI मैच व एक टी-20 मैच खेला गया जो कि भारत व पाकिस्तान(India vs Pakistan) के बीच सन 2012 में हुआ था।
यह भी पढ़े
- इस दिन से शुरू हो सकता है IPL 2021, जानें हर अपडेट
- क्रिस मॉरिस बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें ऑक्शन के पल-पल के अपडेट्स
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम(Duniya Ka Sabse Bada Cricket Stadium) और विश्व के दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम में शामिल होना, हर एक भारतीय के लिए बेहद गर्व व सम्मान की बात है। बता दें कि 24 फरवरी 2021 से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम(Motera Cricket Stadium) यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में भारत व इंग्लैंड(India vs England) के बीच तीसरा टैस्ट मैच खेला जा रहा है।