Indians who won the Golden Bat in the World Cup: क्रिकेट का खेल मुख्यतः तीन प्रारूपों में खेला जाता है, ये तीन प्रारूप टेस्ट,एकदिवसीय और टी 20 हैं। इन तीनों फॉर्मेट में समय समय पर इनके ग्लोबल टूर्नामेंट जैसे विश्वकप, का आयोजन भी किया जाता है। विश्वकप 4 साल के नियमित समय अंतराल के बाद आयोजित होते हैं। बात करें अगर विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तो टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम एक बार रनर- अप रही है, वहीं एक दिवसीय क्रिकेट में 2 बार विश्व विजेता और एक बार रनर अप रही और टी 20 क्रिकेट में भी भारतीय टीम ने एक बार विश्व विजेता का ख़िताब अपने नाम किया है। किसी भी टीम को ऐसे बड़े टूर्नामेंट्स में जीत दिलाने में बल्लेबाज़ों का बहुत बड़ा योगदान होता है। अगर कोई बल्लेबाज़ विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाता है तो उस बल्लेबाज़ को गोल्डन बैट के अवार्ड से नवाजा जाता है।
वनडे विश्वकप के इतिहास में अभी तक 3 भारतीय बल्लेबाज़ों ने गोल्डन बैट का ख़िताब अपने नाम किया है और उनमें से एक बल्लेबाज़ ने तो यह कारनामा दो बार किया है। आज के इस लेख में हम आपको उन्ही 3 दिग्गज बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
Indians who won the Golden Bat in the World Cup | वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले भारतीय
- सचिन तेंदुलकर (1996)
- राहुल द्रविड़ (1999)
- सचिन तेंदुलकर (2003)
- रोहित शर्मा (2019)
1. सचिन तेंदुलकर (1996)
क्रिकेट के भगवान के नाम से पूरे विश्व में मशहूर महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाज़ी का परचम सारे जहाँ में लहराया है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 के विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे, उस टूर्नामेंट में सचिन ने 7 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 523 रन बनाये थे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। सचिन के इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें गोल्डन बैट के अवार्ड से नवाजा गया था, गोल्डन बैट का अवार्ड जीतने वाले सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 44.83 की बेहतरीन औसत से 18426 रन बनाये हैं। इस दौरान सचिन ने 49 शतकीय और 96 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 200 रन है।
2. राहुल द्रविड़ (1999)
भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज़ और कप्तान राहुल द्रविड़ को एक टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में जाना जाता है लेकिन राहुल द्रविड़ का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन भी शानदार रहा है। राहुल द्रविड़ गोल्डन बैट का अवार्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। साल 1999 के विश्वकप में बल्लेबाज़ी के दौरान राहुल द्रविड़ ने 8 मैचों में 461 रन बनाए थे। इस दौरान राहुल द्रविड़ के बल्ले से 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली थी।
राहुल द्रविड़ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के 344 वनडे मैचों की 318 पारियों में 39.16 की औसत से 10889 रन बनाये हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ के बल्ले से 12 शतकीय और 83 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन है।
यह भी पढ़े: इन दिग्गज बल्लेबाज़ों के नाम दर्ज है एक सत्र में सर्वाधिक शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड
3. सचिन तेंदुलकर (2003): Indians who won the Golden Bat in the World Cup
महान भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर वनडे विश्वकप में दो बार गोल्डन बैट का अवार्ड जीतने वाले विश्व क्रिकेट के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के विश्वकप में 11 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए 673 रन बनाये थे। साल 2003 के बल्ले में सचिन के बल्ले से एक मात्र शतक नामिबिया के विरुद्ध आया था, इसके अतिरिक्त सचिन के बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थी।
4. रोहित शर्मा (2019)
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सशक्त बल्लेबाज़ों में से एक रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के लिए पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं। उन्होंने अपनी इसी आक्रामकता का परिचय 2019 के विश्वकप में भी दिया था। उस विश्वकप में रोहित शर्मा ने बल्लेबाज़ी करते हुए 8 मैचों में 648 रन बनाये थे। 2019 के विश्वकप में रोहित के बल्ले से 5 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी निकली थी। 648 रनों के साथ रोहित शर्मा उस सीजन के टॉप स्कोरर रहे और उन्हें गोल्डन बैट के अवार्ड से नवाजा गया।
रोहित शर्मा ने अभी तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 235 वनडे मैचों की 228 पारियों में 48.73 की बेहतरीन औसत से 9454 रन बनाये हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 29 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है।
* रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम का नियमित हिस्सा हैं, अतः उनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़े: कुछ ऐसा है भारतीय क्रिकेट टीम का 2023 का सफर
तो यह थी उन भारतीय बल्लेबाज़ों की सूची जिन्होंने गोल्डन बैट अवार्ड जीतने का कारनामा अपने नाम किया है।