Most Hat Tricks in Cricket: क्रिकेट के खेल में मुख्यतः तीन पहलु होते हैं बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण। अगर किसी भी टीम को मैच जीतना है तो उस टीम को इन तीनों पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। क्रिकेट के शुरूआती दिनों से ही इसे बल्लेबाज़ी प्रधान खेल का तमगा दिया जाता है, ऐसा कुछ इसलिए भी है क्योंकि इस खेल में सर डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज़ों ने एकछत्र साम्राज्य स्थापित किया हुआ है। इससे यह कहीं भी सिद्ध नहीं होता है की क्रिकेट में महान गेंदबाज़ों ने जन्म नहीं लिया है, क्रिकेट के खेल में रिचर्ड हेडली, मैल्कम मार्शल, वसीम अकरम, अनिल कुंबले जैसे महान गेंदबाज़ों ने भी अपना जादू पूरी दुनिया को बखूबी दिखाया है।
क्रिकेट के खेल में किसी भी गेंदबाज़ की महानता उसके द्वारा लिए गए विकेट और उसके द्वारा गेंदबाज़ी के दौरान ली जाने वाली हैट्रिक से आंकी जाती है। क्रिकेट के खेल में पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ फ्रेड स्पोफोर्थ ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध साल 1879 में ली थी। अब तक क्रिकेट के खेल में कुल 122 मर्तबा गेंदबाज़ों के द्वारा हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया जा चुका है। आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट के खेल में सबसे अधिक बार हैट्रिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ों के बारे में बताएँगे।
Most Hat Tricks in Cricket | क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
- कुलदीप यादव (भारत), 2 बार
- वसीम अकरम (पाकिस्तान), 4 बार
- लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), 5 बार
3. कुलदीप यादव (भारत), 2 बार
भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान है। कुलदीप यादव ने अपने करियर की पहली हैट्रिक साल 2017 में कोलकाता के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ली थी। कुलदीप यादव की इस हैट्रिक में मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस का विकेट शामिल था। वहीं कुलदीप यादव ने अपनी दूसरी हैट्रिक विशाखापत्तनम के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध साल 2019 में ली थी। कुलदीप की इस हैट्रिक में शाई हॉप, जेशन होल्डर और अल्ज़ारी जोसेफ के विकेट शामिल थे। कुलदीप यादव की ये दोनों हैट्रिक वनडे क्रिकेट में आई थी।
यह भी पढ़े: अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़
2. वसीम अकरम (पाकिस्तान), 4 बार: Most Hat Tricks in Cricket
पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ और कप्तान वसीम अकरम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में चार मर्तबा हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है और वो सबसे अधिक बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। वसीम अकरम ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 2-2 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
वसीम अकरम की पहली वनडे हैट्रिक साल 1989 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध आई थी और उस हैट्रिक में जेफ़ डुजोन, मैल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस के विकेट शामिल थे। वसीम अकरम की दूसरी वनडे हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध साल 1990 में आई थी और इस हैट्रिक में मर्व ह्यूज, कार्ल रैकमैन और टेरी एल्डरमैन के विकेट शामिल थे।
वसीम अकरम की पहली टेस्ट हैट्रिक साल 1999 में श्रीलंका के विरुद्ध आई थी और उस हैट्रिक में कालुविथारणा, बंदरतिलके और विक्रमसिंघे के विकेट शामिल थे। वसीम अकरम की दूसरी टेस्ट हैट्रिक भी श्रीलंका के विरुद्ध साल 2007 में आई थी और उस हैट्रिक में गुणावर्धने, चमिंडा वास और महेला जयवर्धने के विकेट शामिल थे।
1. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), 5 बार
पूर्व श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ और महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 5 मर्तबा हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है, इनमें से 3 हैट्रिक वनडे क्रिकेट में और 2 हैट्रिक टी 20 क्रिकेट में ली गयी हैं। 5 हैट्रिक विकेट के साथ लसिथ मलिंगा सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
लसिथ मलिंगा ने पहली वनडे हैट्रिक साल 2007 के आईसीसी वनडे विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लगातार चार विकेट लेकर पूरी की थी और उनके इस स्पेल में शॉन पॉलक, एंड्रयू हॉल, जैक कैलिस और मखाया एंटिनी के विकेट शामिल थे। लसिथ मलिंगा की दूसरी वनडे हैट्रिक केन्या के विरुद्ध साल 2011 के आईसीसी वनडे विश्वकप में आई थी और उनकी इस हैट्रिक में तन्मय मिश्रा, पीटर ओंगोंडो और शेम न्गोचे के विकेट शामिल थे। लसिथ मलिंगा की तीसरी वनडे हैट्रिक साल 2011 में ही ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आई थी और उनकी हैट्रिक में मिचेल जॉनसन, जॉन हेस्टिंग्स और जेवियर डोहर्टी के विकेट शामिल थे।
लसिथ मलिंगा ने अपनी पहली टी 20 हैट्रिक बांग्लादेश के विरुद्ध साल 2017 में ली थी और उनकी हैट्रिक में मुश्फिकुर रहीम, मशरफ़े मोर्तजा और मेहदी हसन के विकेट शामिल थे। वहीं लसिथ मलिंगा की दूसरी टी 20 हैट्रिक न्यूजीलैंड के विरुद्ध साल 2019 में आई थी और उन्होंने अपनी हैट्रिक लगातार चार विकेट लेकर पूरी की थी। उन चारों विकेटों में कॉलिन मुनरो, हैमिष रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर के विकेट शामिल थे।
* भारतीय गेंदबाज़ कुलदीप यादव के अतिरिक्त श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ थिसारा परेरा और कीवी तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।
तो यह थे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़।