Most Runs At No 3 In ODI: क्रिकेट के खेल में हर एक बल्लेबाज़ का एक बल्लेबाज़ी क्रम होता है जिसमें वह बल्लेबाज़ अपने आप को ढाल के अपनी टीम के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस करता है। जब किसी बल्लेबाज़ का बल्लेबाज़ी क्रम निश्चित नहीं होता है तो वह बल्लेबाज़ अपनी क्षमताओं के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाता है और उसका कैरियर जल्द ही समाप्त हो जाता है। जब भी किसी बल्लेबाज़ के बल्लेबाज़ी क्रम के साथ छेड़खानी होती है तो उस टीम के लड़खड़ाने के चान्सेस ज्यादा बढ़ जाते हैं। जब एक बल्लेबाज़ के बल्लेबाज़ी क्रम के साथ छेड़खानी होती है तो वह अपने आप को स्थिर नहीं रख पाता है। हर एक बल्लेबाज़ एक नियमित क्रम में बल्लेबाज़ी करना पसंद करता है जिससे की वह अपनी क्षमताओं के अनुरूप बल्लेबाज़ी कर सके।
वैसे भी किसी भी टीम के अंदर नंबर तीन के बल्लेबाज़ के ऊपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है, ओपनिंग बल्लेबाज़ अगर जल्दी आउट हो जाता है तो नंबर तीन के बल्लेबाज़ को एक ओपनर के साथ एंकर की भूमिका भी निभानी होती है। अगर हम बात करें वन डे क्रिकेट में नम्बर तीन के बल्लेबाज़ की तो वहाँ पर टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ को भेजा जाता है। नंबर तीन के बल्लेबाज़ के ऊपर विकेट गिरने के बाद पारी को सम्हालने और तेज़ी से रन बनाने की ज़िम्मेदारी होती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ( Most Runs At No 3 In ODI ) नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 3 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे।
Most Runs At No 3 In ODI | नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 3 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी
3.कुमार संगकारा :-
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाँथ के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक कुमार संगकारा ने नंबर 3 पर खेलते हुए अपनी टीम के लिए कई बड़ी परियां खेली हैं। नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 238 परियों में 9747 रन बनाए हैं। इस क्रम में बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने 18 शतक और 66 अर्धशतक बनाये हैं।
2. विराट कोहली :- Most Runs At No 3 In ODI
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 199 परियों में 10228 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 54 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं | विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए महज 190 मैचों में 10000 रनों का आंकड़ा छुआ था।
1. रिकी पॉन्टिंग :-
आज के युवा बल्लेबाज़ अपनी बल्लेबाज़ी में स्थिरता लाने के लिए बहुत कोशिश करते हैं परन्तु, इतनी कोशिशों के बाद भी उनके बल्लेबाज़ी में वो स्थिरता नहीं आती जो आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ और 2 बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बल्लेबाज़ी में थी। बल्लेबाज़ी में यह स्थिरता भविष्य में शायद ही किसी बल्लेबाज़ की बल्लेबाज़ी में दिखे। नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के दौरान इन्होने 330 पारियों में 12662 रन बनाये। इस क्रम में बल्लेबाज़ी के दौरान उनके बल्ले से 29 शतकीय और 74 अर्धशतकीय पारी निकली।
आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बताएं और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। हम इसी तरह क्रिकेट से जुड़ी हुई जानकारी आपको बताते रहेंगे।