स्पोर्ट्स

टेनिस: 19 साल में पहली बार एटीपी डबल्स रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हुए लिएंडर पेस (Leander Paes Ranking ATP)

Leander Paes ATP: भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस(Leander Paes) को भला कौन नहीं जानता। टेनिस (Tennis) के प्रति उनका जुनून हमेशा देश का झंडा बुलंद ही करता रहा है। लिएंडर पेस 46 साल के हो चुके हैं लेकिन उम्र के इस दौर में भी उनका प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है। आलम ये है कि आज भी विपक्षी खिलाड़ी उनके दमदार खेल को देखकर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रहते। लेकिन अब 19 सालों बाद कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर हर कोई हैरान है और सोचने पर मजबूर हो रहा है। जी हां…..19 साल तक एटीपी डबल्स रैंकिंग में शीर्ष सौ में टिके रहने के बाद अब लिएंडर पेस इस सूची से बाहर हो गए हैं। और ये जानकर हर कोई हैरान है। 19 साल बाद पहली बार लिएंडर पेस रैंकिंग (Leander Paes Ranking) में शीर्ष सौ खिलाड़ियों में जगह नहीं बना सके हैं। उन्हे पांच स्थान का नुकसान हुआ है जिससे अब वो पांच स्‍थान के नुकसान के बाद 101वीं नंबर पर पहुंच गए हैं।  फिलहाल लिएंडर पेस के 856 अंक हैं। जबकि उनसे आगे रैंकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ी और हैं। जिनमें रोहन बोपन्न (Rohan Bopanna) 38वें, दिविज शरण(Divij Sharan) 46वें और पूरव राजा(purav Raja) 93वें नंबर पर कायम हैं। खास बात ये है कि इनमें से पूरव राजा आठ स्‍थान की छलांग के बाद इस स्‍थान पर पहुंचे हैं।

साल 2000 में टॉप 100 से हुए थे बाहर

पिछली बार लिएंडर पेस अक्टूबर 2000 में एटीपी डबल्स रैंकिंग(atp doubles rankings) के शीर्ष सौ से बाहर हुए थे। हालांकि तब इस भारतीय दिग्गज की रैंकिंग 118 थी। वहीं 2000 से पहले साल 1990 से लेकर साल 2000 के बीच लिएंडर पेस और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) की जोड़ी ने टेनिस के डबल्स सर्किट पर राज किया। और दुनिया इस जोड़ी की कायल भी थी। वहीं अगस्त 2014 तक लिएंडर पेस टॉप 10 में शामिल थे लेकिन फिर वो टॉप 10 से बाहर हो गए और इसके दो साल के अंदर ही वो टॉप 50 खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर हो गए। लेकिन 19 सालों में ये पहला मौका है जब वो टॉप 100 से भी बाहर हो गए हैं।

india

18 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं लिएंडर पेस

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। लेकिन इस साल सितंबर में यूएस ओपन (US Open) के बाद से अब तक को टेनिस कोर्ट में नज़र नही आए हैं। लेकिन जल्द ही उन्हे पाकिस्तान के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबलों में देखने की संभावना बनी है।

Zee News

सिंगल्स रैंकिंग में प्रजनेश गुणेश्वरन का जलवा (ATP Tennis Single Ranking)

अगर एटीपी  सिंगल रैंकिंग की बात करें तो प्रजनेश गुणेश्वरन (Prajnesh gunneswaran) का जलवा कायम है। चेन्नई के बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की रैंकिंग 95 है। जबकि सुमित नागल (Sumit nagal) दो स्‍थान के फायदे के साथ 127वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रामकुमार रामनाथन 9 स्‍थान के फायदे के साथ 190वें, शशि कमार मुकुंद दो स्‍थान के फायदे के साथ 250वें और साकेत मिनेनी एक स्‍थान के नुकसान के साथ 267वें नंबर पर मौजूद हैं।

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

21 hours ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

4 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago