Most 5 Wicket Haul In ODI Cricket In Hindi: क्रिकेट के शुरूआती दिनों से ही इसे बल्लेबाज़ी प्रधान का तमगा मिला हुआ है और जब बात सीमित ओवरों के फॉर्मेट की आ जाये तो इस बात की पुष्टि में और अधिक वजन पड़ता है। जैसा की आप सभी लोगों को पता ही है की क्रिकेट के अधिकतर नियम चाहे वो पावर प्ले हो या फिर बेनिफिट्स ऑफ़ डॉउट हमेशा बल्लेबाज़ों के पक्ष में ही होते हैं। इतने अधिक प्रतिकूल वातावरण होने के बावजूद भी बहुत से ऐसे गेंदबाज़ गए हैं जिन्होंने अपनी सटीक लाइन लेंथ और गति में मिश्रण में हर एक बल्लेबाज़ को खासा परेशान किया है और मौजूदा समय में भी बहुत से गेंदबाज़ हैं जो लगातार अपनी प्रतिभा का परिचय पूरे विश्व क्रिकेट को दे रहे हैं।
अगर बात करें एकदिवसीय क्रिकेट की तो, इस फॉर्मेट के अंदर भी हमेशा से ही गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा है, किसी गेंदबाज़ ने सबसे अधिक विकेट अपने नाम किये हैं तो किसी ने सबसे अधिक हैट्रिक अपने नाम की है। आज के इस लेख में भी हम आपको वनडे क्रिकेट में गेंदबाज़ों के द्वारा बनाये गए एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार विकेटों का पंजा मारने वाले गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे।
शाहिद अफ़रीदी (पाकिस्तान), 9 बार:-
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विश्व क्रिकेट में सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी मैदान के अंदर अपने आक्रामक ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे। शाहिद अफ़रीदी वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेटों का पंजा मारने वाले गेंदबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तान के लिए अपना वनडे क्रिकेट में पदार्पण साल 1996 में नैरोबी के मैदान पर केन्या के विरुद्ध किया था। शाहिद अफ़रीदी ने अपने वनडे करियर में खेले गए 398 मैचों की 372 पारियों में 34.51 की शानदार औसत और 4.62 बेहतरीन इकॉनमी रेट से 395 विकेट अपने नाम किये हैं, शाहिद अफरीदी के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 7 विकेट है। शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 9 बार एक मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है और इसके अलावा शाहिद अफ़रीदी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाँचवें गेंदबाज़ हैं।
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया), 9 मर्तबा:-
ऑस्ट्रेलिया ही नहीं अपितु पूरे विश्व क्रिकेट के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक ब्रेट ली अपनी डेड्ली बाउंसर और टो क्रशर यॉर्कर के साथ अपने स्पेल में हमेशा ही बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। ब्रेट ली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेटों का पंजा मारने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। ब्रेट ली ने ब्रिस्ब्रेन के मैदान पर पाकिस्तान के विरुद्ध साल 2000 में अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था। ब्रेट ली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेले गए 221 वनडे मैचों की 217 पारियों में 23.36 की शानदार औसत और 4.76 की शानदार इकॉनमी रेट से 380 विकेट अपने नाम किये हैं और इस दौरान वनडे क्रिकेट में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट था। ब्रेट ली ने अपने वनडे करियर में 9 मर्तबा एक मैच में 5 या उससे अधिक विकेट लेने कारनामा अपने नाम किया है और इसके अलावा ब्रेट ली वनडे क्रिकेट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), 10 बार:-
श्रीलंका ही नहीं अपितु पूरे विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम स्पिन गेंदबाज़ों में से एक मुथैया मुरलीधरन ने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान हर एक बल्लेबाज़ों को परेशान किया है। मुथैया मुरलीधरन वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक विकेटों का पंजा मारने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। मुरलीधरन ने अपना वनडे डेब्यू साल 1993 में कोलंबो के मैदान पर भारत के खिलाफ किया था। मुथैया मुरलीधरन ने अपने वनडे करियर में खेले गए 350 मैचों की 341 पारियों में 23.08 की शानदार औसत और 3.93 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 534 विकेट अपने नाम किये हैं, जहां इनके करियर का वनडे प्रदर्शन 30 रन देकर 7 विकेट रहा और मुरलीधरन ने अपने पूरे करियर में 10 बार एक मैच में 5 या उससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की है। मुथैया मुरलीधरन वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
वक़ार यूनिस (पाकिस्तान), 13 बार:-
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक वकार यूनुस अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी के लिए पूरे विश्व में मशहूर थे। वक़ार यूनिस वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेटों का पंजा मारने वाले गेंदबाज़ हैं। वकार यूनुस ने वनडे क्रिकेट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 1989 में कराची के मैदान पर भारत के खिलाफ किया था। वकार यूनुस ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में खेले गए कुल 262 मैचों की 258 पारियों में 23.84 की बेहतरीन औसत और 4.68 के शानदार इकॉनमी रेट से 416 विकेट अपने नाम किये हैं। वकार यूनिस के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 7 विकेट है। वकार ने अपने करियर में 13 बार एक मैच में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है और इसके साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
- शुभमन गिल, ईशान किशन ने रोडीज़ के पॉपुलर एपिसोड पर बनाया रील, एक्सपर्ट चहल भी दिखे
- वनडे विश्वकप में इन महान खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
तो यह थे वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार विकेटों का पंजा मारने वाले गेंदबाज़