Most Centuries In IPL History In Hindi: आईपीएल जिसे क्रिकेट पंडितों के अनुसार भारत का त्यौहार घोषित किया जाता है। आईपीएल की दीवानगी सिर्फ भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व भर में है। मौजूदा समय में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। दुनिया भर के खिलाड़ियों में अलग ही प्रतिस्पर्धा चलती आ रही है और पाकिस्तान को छोड़कर बाकी दुनिया भर के क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। आईपीएल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा संचालित किया जाता है और अभी तक आईपीएल के 15 संस्करणों का आयोजन सफलता पूर्वक किया जा चुका है, आईपीएल का 16 वां संस्करण भी इसी महीने 31 मार्च से प्रस्तावित है। आईपीएल के अंदर टीमों और उनके खिलाड़ियों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये और तोड़े गए हैं, किसी टीम ने सबसे अधिक बार ट्रॉफी जीतने का कारनामा अपने नाम किया है तो किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाने या विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
5. के. एल. राहुल, 4 शतक

मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज़ों में से एक के. एल. राहुल मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाने जाते हैं। के. एल. राहुल मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं। के. एल. राहुल ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में खेले गए 102 मैचों की 93 पारियों में 48.55 की बेहतरीन औसत और 137.45 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3641 रन बनाए हैं। इस दौरान के. एल. राहुल के बल्ले से 4 शतकीय और 28 पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 132 रन है। आईपीएल में 4 शतकों के साथ के. एल. राहुल, आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं।
4. जोश बटलर, 4 शतक

जोश बटलर का नाम क्रिकेट की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है, जोश बटलर मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के लिए पूरे विश्व में मशहूर हैं। मौजूदा समय में जोश बटलर आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। जोश बटलर ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में खेले गए 73 मैचों की 72 पारियों में 39.16 की बेहतरीन औसत और 151.82 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 2467 रन बनाये हैं। इस दौरान आईपीएल में जोश बटलर के बल्ले से 4 शतकीय एवं 13 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन है। आईपीएल में 4 शतकों के साथ जोश बटलर, आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं।
3. डेविड वार्नर, 4 शतक

डेविड वार्नर का नाम अंतर्राष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में समर्थकों से अछूता नहीं है। डेविड वार्नर ने अपनी खतरनाक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन आईपीएल में भी बख़ूबी किया है। डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए कुल 162 मैचों की 162 पारियों में 42.00 की शानदार औसत और 140.69 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाये हैं। इस दौरान वार्नर के बल्ले से 4 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है। आईपीएल में 4 शतकों के साथ डेविड वार्नर, आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं, इसके साथ ही डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं।
2. विराट कोहली, 5 शतक

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं, चाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट विराट ने दोनों ही जगह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। विराट कोहली साल 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुख्य हिस्सा हैं। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए कुल 223 मैचों की 215 पारियों में 36.19 औसत और 129.14 के स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है। आईपीएल में 5 शतकों के साथ विराट कोहली, आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं, इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
1. क्रिस गेल, 6 शतक

“युनिवर्स बॉस” के नाम से पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर क्रिस गेल मैदान के अंदर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाने जाते थे। क्रिस गेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनके द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड्स आज भी आईपीएल में क़ायम है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 142 मैचों की 141 पारियों में 39.72 के शानदार औसत और 148.96 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाये हैं। इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से 6 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 175 रन है। आईपीएल में 6 शतकों के साथ क्रिस गेल, आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
- क्रिस गेल के अलावा सभी चारों खिलाड़ी नियमित रूप से आईपीएल खेल रहे हैं, अतः उनके आकड़ों में इजाफा हो सकता है।
- शेन वॉटसन के नाम भी आईपीएल में 4 शतक दर्ज हैं।
- इस दिग्गज खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सर्वाधिक आईपीएल हैट्रिक, एक है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़।
- इन दिग्गज गेंदबाज़ों ने झटके हैं आईपीएल के अंदर सबसे ज्यादा विकेट।
तो यह थे आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़।