Most runs in IPL History In Hindi: आईपीएल को बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कंट्रोल इन इण्डिया (बीसीसीआई) के द्वारा साल 2008 में मान्यता दी गयी थी। साल 2008 से लेकर अभी तक में आईपीएल के 15 संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किये चुके हैं और आईपीएल का 16 वां संस्करण भी इसी साल 31 मार्च से प्रस्तावित है। आईपीएल के पहले सीजन में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था और मौजूदा समय के अंदर 10 टीमें आईपीएल में भाग लेती हैं। आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ियों में होड़ लगी रहती है और सिवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।
साल 2008 से लेकर अभी तक में आईपीएल के अंदर टीमों और उनके खिलाड़ियों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये गए और तोड़े गए हैं। किसी टीम ने सबसे अधिक बार ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो किसी टीम ने सबसे अधिक मैच जीतने का, ठीक इसी प्रकार से खिलाड़ियों ने भी आईपीएल के अंदर बहुत से रिकॉर्ड बनाये हैं। किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है तो किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक शतक और अर्धशतक बनाने का।
आज के इस लेख में भी हम आपको आईपीएल के अंदर खिलाड़ियों के द्वारा बनाये गए एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, आज हम आपको आईपीएल के अंदर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बताएँगे।
5. सुरेश रैना

क्रिकेट की दुनिया में सुरेश रैना का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है, सुरेश रैना ने न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अपितु फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सुरेश रैना की गिनती आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ों में की जाती है। सुरेश रैना ने दो आईपीएल फ्रेंचाइजियों (चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस) की तरफ से आईपीएल खेला है। सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए कुल 205 मैचों की 200 पारियों में 32.52 की औसत और 136.73 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाये हैं। इस दौरान सुरेश रैना के बल्ले से आईपीएल में 1 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन है। सुरेश रैना आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं।
4. रोहित शर्मा

आईपीएल क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माहिर खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने दो आईपीएल फ्रेंचाइजियों (डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस) की तरफ से आईपीएल में भाग लिया है। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 227 मैचों की 222 पारियों में 30.30 की औसत और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाये हैं। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में 1 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 109 रन है। रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं।
3. डेविड वार्नर

डेविड वार्नर का नाम अंतर्राष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट की दुनिया में समर्थकों से अछूता नहीं है। डेविड वार्नर ने अपनी खतरनाक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन आईपीएल में भी बख़ूबी किया है। डेविड वार्नर ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में तीन फ्रेंचाइजियों (देल्ही डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और देल्ही कैपिटल्स) की तरफ से आईपीएल में भाग लिया है। डेविड वार्नर ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए कुल 162 मैचों की 162 पारियों में 42.00 की शानदार औसत और 140.69 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाये हैं। इस दौरान वार्नर के बल्ले से 4 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है। डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर हैं।
2. शिखर धवन

“गब्बर” के नाम से पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर शिखर धवन क्रिकेट के मैदान पर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आईपीएल के पहले सत्र से ही शिखर धवन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली का प्रदर्शन करना शुरु कर दिया था। शिखर धवन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में छः आईपीएल फ्रेंचाइजियों (मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, देल्ही डेयरडेविल्स, पंजाब किंग्स और देल्ही कैपिटल्स) की तरफ से भाग लिया है। शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में खेले गये कुल 206 मैचों की 205 पारियों में 35.07 की शानदार औसत और 126.28 के स्ट्राइक रेट से 6244 रन बनाये हैं। इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 2 शतकीय और 47 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 106 रन है। शिखर धवन आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं।
1. विराट कोहली

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं, चाहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट विराट ने दोनों ही जगह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। विराट कोहली साल 2008 से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुख्य हिस्सा हैं। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए कुल 223 मैचों की 215 पारियों में 36.19 औसत और 129.14 के स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है। विराट कोहली आईपीएल में सबसबे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
- इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के नाम दर्ज है सर्वाधिक ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड।
- कौन है आईपीएल का सिक्सर किंग ? आइये जानते हैं आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में।