Tips To Stop Getting Facebook Friend Suggestion In Hindi: सोशल मीडिया पिछले एक दशक से काफी बूम कर रहा है। आज हर बच्चा, बूढ़ा या नौजवान सोशल मीडिया एप्स पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। वैसे तो इन दिनों इंटर्नेटन पर ढेरों सोशल मीडिया एप एवेलेबल हैं लेकिन इनमें वॉट्सएप, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक का बोलबाला है। पर क्योंकि फ़ेसबुक इनमें सबसे पुराना है, इसलिए यह आज भी टॉप पर है।
स्मार्ट फ़ोन के सस्ते होने और आसानी से उपलब्ध होने से इन सोशल मीडिया एप्स को इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है। इसके कई फायदे हैं जैसे सोशल मीडिया के जरिए आप आपने चाहने वालों से टच में रह सकते हैं और उनके बारे में आपको सभी प्रकार की जानकारी भी मिलती रहती है। आप उनसे जब मन चाहे चैट भी कर सकते हैं या फिर वीडियो कॉल के जरिए उनसे रूबरू भी हो सकते हैं।
फ़ेसबुक पर आते फ्रेंड सजेशन करते हैं परेशान?
फ़ेसबुक यूज करते हैं तो आपको भी कई बार फ्रेंड सजेशन के नोटिफ़िकेशन काफी परेशान करते होंगे। जिन लोगों को आप जानते भी नहीं अचानक ही फ़ेसबुक उन लोगों को आपको फ्रेंड लिस्ट में शामिल करने के लिए कहने लगता है, जो की काफी परेशान करता है। अक्सर लोग इस नोटिफ़िकेशन को बंद करने के लिए खूब हाथ-पैर मारते हैं पर सफल नहीं हो पाते। इसलिए आज हाम आपको बताने जा रहे हैं इन नोटिफिकेशन से बचने का आसान सा तरीका।
फ्रेंड सजेशन नोटिफिकेशन से बचने का तरीका
- सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं :
इन नोटिफिकेशन से बचने के लिए आप फेसबुक के सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं और वहाँ पर प्रेफ्रेनसीज कॉलम में नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद पीपल यू मे नो (People you may know) ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको अलाऊ (Allow) करने का ऑप्शन दिखेगा, इसे आप डिसेबल कर दें। आपको फ्रेंड सजेशन के नोटिफिकेशन मिलने बंद हो जाएंगे।
कैसे देता है फ़ेसबुक न्यू फ्रेंड सजेशन?
दरअसल, फेसबुक आपकी फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों की फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों को फ्रेंड बनाने के लिए आपको सजेशन देता है। एक तरह से यह अच्छा भी होता है क्योंकि कई बार कोई बरसों पुराना बिछड़ा हुआ व्यक्ति आपको वापस भी मिल जाता है।
- इस नए डिजिटल नियम के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा व्हाट्सएप, याचिका में की यह मांग
- इन व्हाट्सअप यूजर्स के लिए बुरी खबर, कल से बंद हो सकते हैं ये फीचर्स
मोबाइल पर सभी फ़ेसबुक नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?
यदि आप आपने मोबाइल पर फ़ेसबुक के सभी नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो आपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं और वहाँ पर एप्स वाला ऑप्शन खोलें। यहाँ पर फ़ेसबुक एप खोलें और नोटिफ़िकेशन वाले ऑप्शन को ऑफ कर दें। इसी तरह आप मोबाइल सेटिंग में से बाकी एप्स के नोटिफिकेशन भी बंद कर सकते हैं।
हाम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा यहाँ दी गई जानकारी आपके जरूर काम आएगी।(Tips To Stop Getting Facebook Friend Suggestion In Hindi) आपने विचार हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।