ट्रेवल

कर्नाटक की इन डरावनी जगहों पर जाने से काँप जाती हैं रूहें।

Haunted Places In Karnataka In Hindi: भारत का दक्षिणी इलाका अपने वास्तु कौशल और शानदार पठारी दृश्यों के लिए पूरे विश्व में मशहूर हैं। हर साल लाखों देसी और विदेशी सैलानी दक्षिण भारत को देखने के लिए आते हैं। कर्णाटक भी दक्षिण भारत का एक ऐसा राज्य है जहाँ हर साल लाखों सैलानी अपनी छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। कर्नाटक में मौजूद प्रसिद्ध जगहों के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन अगर आपसे यह सवाल कर लिया जाये कि क्या आप कर्नाटक में मौजूद भुतहा जगहों के बारे में जानते हैं तो आपका जवाब क्या होगा। जी हाँ इस राज्य में कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जहाँ पर इंसान रात तो दूर शाम ढलते ही उनके पास नहीं जाते हैं। आइये कर्नाटक में मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जानते हैं।

बल्लालबाग(Ballalbagh)

Image Source: HerZindagi

जब भी कर्नाटक में मौजूद सबसे डरावनी जगहों का जिक्र होगा तो उसमें बल्लालबाग (Ballalbagh) का जिक्र जरुर होगा। ऐसा कहा जाता है कि इस निर्माणाधीन इमारत में सूरज ढलते ही मदद करो, मदद करो की आवाजें गूंजने लगती हैं, लेकिन जब कोई इंसान वहां पर जाकर देखता तो आवाजें आना बंद हो जाती हैं। कई लोगों का मानना है कि इस इमारत से माँ बेटी की आवाजें आती हैं जिनकी मृत्यु इसी इमारत के पास हुई थी।
बल्लालबाग (Ballalbagh) को लेकर दूसरी कहानी यह भी प्रचलित है कि जब इस इमारत का निर्माण कराया जा रहा था तब इस इमारत के नीचे कई लोग नीचे दबकर मर गए थे। इस घटना के बाद इमारत के निर्माण कार्य को बंद कराया गया था और तभी से इमारत के पास कोई भी जाना पसंद नहीं करता है।

कल्पल्ली कब्रिस्तान(Kalpalli Cemetery)

Image Source: HerZindagi

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मौजूद इस कल्पल्ली कब्रिस्तान (Kalpalli Cemetery) की गिनती डरावनी जगहों में की जाती है। यहाँ का मंजर कुछ ऐसा है कि लोग रात के अँधेरे में तो क्या दिन के उजाले में भी जाना पसंद नहीं करते हैं। आस पास रह रहे लोगों के अनुसार, शाम होते ही कब्रिस्तान से हंसने और रोने की विचित्र आवाजें सुनाई देती हैं और कई लोगों का मानना है की रात के समय कब्रिस्तान के पास एक शख़्स सफ़ेद कपड़ों में दिखाई देता है।

एनएच4 हाईवे (NH4 Highway)

Image Source: HerZindagi

एनएच4 हाईवे (NH4 Highway) को लेकर आपने बहुत सी कहानियाँ सुनी होंगी। यह हाइवे अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है। जी हाँ की लोगों का मानना है कि रात के समय एक महिला सफ़ेद कपड़ों में लिफ्ट मांगती हुई दिखाई देती है और ड्राइवर के गाड़ी रोकते ही महिला अदृश्य हो जाती है। लोगों की मानें तो जब कोई ड्राइवर गाड़ी नहीं रोकता है तो आगे चलकर उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है।

कर्नाटक की अन्य डरावनी जगहें

बल्लालबाग (Ballalbagh), कल्पल्ली कब्रिस्तान (Kalpalli Cemetery) और एनएच4 हाईवे (NH4 Highway) के अतिरिक्त कर्नाटक में उडुपी का प्रेतवाधित घर, बीजापुर का साठ कब्र, विक्टोरिया अस्पताल की गिनती भी डरावनी जगहों में की जाती है।

Facebook Comments
Adarsh Tiwari

सॉफ्टवेयर की पढ़ाई करते करते दिमाग हैंग सा होने लगा तो कहानियां पढ़ने लगा. फिर लिखने का मन किया तो लिखना शुरू कर दिया। अब आप पढ़कर बताइए की कैसा लिख रहा हूँ.

Share
Published by
Adarsh Tiwari

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

2 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

2 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

4 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

1 week ago