ज़रा हटके

माइनस पारा में पहाड़ों से निकल रहा है गर्म पानी, लोग उबालने लगे अंडे

भारत में सर्दी का मौसम अपने चरम सीमा पर है. खबरों की माने तो इस बार की सर्दी कई पुराने रिकार्ड्स तोड़ चुकी है. सर्दी का यह हाल केवल भारत में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में है. धरती का पारा गर्म हो रहा है लेकिन फिर भी ठंडक में इजाफा देखने को मिल रहा है, यह कुदरत का करिश्मा ही है. कुदरत का करिश्मा किसी भी जगह किसी भी रूप में देखने को मिल सकता है लेकिन उसे पहचानने के लिए व्यक्ति को एक अलग नजरिये की जरूरत होती है. हिमाचल में ज्वाला देवी के मंदिर के पानी में जलती ज्योत भी एक कुदरत का चमत्कार ही है. पानी छूने पर ठंडा लेकिन ज्योत ज्यों की त्यों कई सालों से प्रज्वलित है.

चमोली में कुदरत का ठिकाना

Punjabkesari

इस बार कुदरत ने अपने चमत्कार को दर्शाने के लिए जिस स्थान का इस्तेमाल किया वह उत्तराखंड के वादियों में स्थित है. इस स्थान को चमोली नाम से भी जाना जाता है. चमोली अपने खूबसूरती के कारण अपनी ओर हर तरह के टूरिस्ट्स को आकर्षित करती है. यहां आकर पर्यटक बर्फ के साथ खेलते हैं और मौसम का लुत्फ लेते हैं. इस जगह पर ठंड ने अपना असर कुछ यूं दिखाया कि शरीर मे कंपन छूटने लगी और तो और उस जगह मौजूद पानी भी जम गया.

पानी के दो रूप

Punjabkesari

उत्तराखंड के चमोली जिले में आने वाला एक भाग औली जो कि जोशीमठ से कुछ ही दूरी पर है. यहां कुदरत का अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. एक अलग ही संगम यहां आए पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यह संगम गर्म और ठंडे का है. ठंड से यहां का पारा शून्य से नीचे माइनस की ओर गिर गया है लेकिन इसके बावजूद पहाड़ों के नीचे से बेहद उबलता हुआ पानी लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. इस गर्म पानी का रहस्य अभी तक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. बाहरी परत ठंड से जमी हुई और अंदर से बहता गर्म पानी एक अद्भुत संगम को दर्शाता है.

कोई नहीं जानता रहस्य

बता दें, गर्म पानी सभी पर्यटकों के लिए तो रहस्य है ही लेकिन साथ ही साथ यहां रह रहे लोगों के लिए भी रहस्य है. ठंड इतनी हद तक है कि पानी भी पहाड़ों पर जम रहा है, सिर्फ पानी की चमक दिख रही है. चमोली में माइनस डिग्री होने के बावजूद पानी का तापमान बेहद ज्यादा है. हालांकि, यह पानी पर्यटकों को ठंडक से कुछ राहत देती है. लेकिन फिर भी यह सवाल दिमाग में जगह बना ही लेता है कि आखिर कहां से यह गर्म पानी आया. इसी सवाल का जवाब खोजने का मिशन लिए यहां पर्यटकों की तादाद बढ़ती जा रही है.

अंडे उबाल रहे हैं लोग

Punjabkesari

इस रहस्यमयी जगह से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है. लगता है पर्यटकों को यह बात जानने में कोई दिलचस्पी नहीं कि आखिर यह गर्म पानी कब और कहां से आया. बल्कि अधिकतर लोग उस गर्म पानी वाली जगह से अपने अंडे उबाल रहे हैं. यहां निकलता पानी इतना गर्म है कि अंडे केवल 10 मिनट के भीतर उबलकर तैयार हो रहे हैं.

कर रहे हैं ये काम

लोग इस जगह अंडे उबालने के लिए एक रुमाल या तौलिया का इस्तेमाल कर रहें हैं. जहां से गर्म पानी बाहर निकल रहा है उस के ऊपर रुमाल या तौलिया रख कर ढंक दिया जाता है. तौलिया में अंडे रख दिए जाते हैं. यह अंडे गर्म पानी के भांप से उबल जाते हैं. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पानी कितना गर्म होगा. जो मात्र भांप से ही अंडे उबाल दे वह कोई नार्मल पानी नहीं हो सकता.

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

3 days ago

इस खास तरीके से बनाएं होम मेड स्प्रिंग रोल शीट, रखें अपनी सेहत का ध्यान

Spring Roll Sheets Recipe in Hindi: स्प्रिंग रोल हर एक आयु वर्ग के लोगों के…

4 days ago

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

6 days ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

2 weeks ago