Japanese Bride And Indian Groom Married: सात समंदर पार जापान से यूपी के बस्ती ज़िले में आकर एक फैमिली ने अपनी बेटी का विवाह एक भारतीय लड़के से संपन्न करवाया। ये विवाह हिन्दू धर्म के तौर तरीकों से कराया गया। इस शादी के दौरान लड़की के परिवार वाले भारतीय परंपरा को देखकर काफी खुश दिखे। इस शादी को 2 लोग ही नहीं, बल्कि 2 मुल्कों के रिश्तों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बस्ती ज़िले में दुबौलिया इलाके के डेईडिहा गांव के रहने वाले किसान राजेंद्र त्रिपाठी के पुत्र इंजीनियर अजीत त्रिपाठी और जापान की निवासी मसाको रविवार की रात हिंदू तौर तरीकों से शादी के बंधन में बंधे। विवाह की सभी छोटी से बड़ी रस्में देसी और भारतीय अंदाज़ में पूर्ण की गई। अजीत त्रिपाठी की शिक्षा यही भारत में हुई है और उच्च शिक्षा पूरा करके वे तकरीबन 8 वर्षों से जापान की राजधानी टोकियो में हिकारी तुल्सेन नामक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। लड़की मसाको भी टोकियो में ही ऑनलाइन मार्केटिंग मैनेजर का काम करती हैं। शादी करने वाले जोड़े का कहना हैं की दो वर्षों पूर्व दोनों में दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। दोनों ने दो साल तक साथ रहने के बाद फैसला किया की दोनों को शादी कर लेनी चाहिए। इंजीनियर अजीत त्रिपाठी से भारतीय परंपरा के विषय में जानकर मसाको भी काफी आकर्षित हुई और उसके बाद उसने अजीत से शादी करने का फैसला कर लिया।
आसान नहीं रही शादी की राह(Japanese Bride And Indian Groom Married)
एक दूसरे से शादी करने के लिए दोनों को करीब एक साल की मेहनत करनी पड़ी। इस जोड़े ने कई अड़चनो के बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। अजीत को एक तरफ जहा परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही मसाको के भी मम्मी पापा और रिश्तेदारों का दिल जीतना था, तो वहीं, मसाको को भी अपने माता शसिको और पिता नोरी फुमी को इस शादी के लिए राजी करना था। ये काम काफी मुश्किल रहा और एक साल तक मनाने के बाद दोनों के परिजन आखिरकार इस शादी के लिए राज़ी हो ही गए। शादी के लिए राज़ी होने के बाद अब बड़ी बाधा ये थी की किस देश के पारंपरिक रीति रिवाज़ से इस जोड़ी की शादी हो। तो इसके लिए अजीत के परिवार ने मसाको के परिवार वालों से इच्छा व्यक्त की कि विवाह भारतीय हिंदू परंपरा के ही तौर तरीकों से हो, इसको मसाको के परिवार वाले मान गए और आखिरकार यूपी के बस्ती ज़िले में शादी संपन्न हुई। इस शादी को केवल दो परिवार के रिश्तों से ही नहीं बल्कि दो देशों के रिश्तों की तरह जोड़कर देखा जा रहा हैं।
- दूल्हे का परिवार लाया 10 हजार का लहंगा, दुल्हन को नहीं आया पसंद, शादी करने से इनकार किया
- 70 साल की बुजुर्ग दादी का गंगा में स्टंट हुआ वायरल