LPG Cylinder Prices: साल के सुरुवात में ही बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में लगभग 19 रुपये की वृद्धि के साथ ही लगातार दूसरे महीने में भी गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की गयी है। इस बार यह बढ़ोत्तरी लगभग 150 रुपये की है .पहले से ही मंदी और महंगाई की मर झेलते लोगों पर या दोहरा वार होगा।
आम जनता जो मंदी और महंगाई की मार झेल रही है , एक और तगड़े झटके के लिए तैयार हो जाएं। दरअसल सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगभग 150 रुपये की वृद्धि हुई है।
राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब बिना सब्सिडी वाले 14 किलो रसोई गैस सिलेंडर के दाम 144.50 बढ़ गए हैं। अब दिल्ली (Delhi) में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 858.50 रुपये में मिलेंगे।
कोलकता (Kolkata) में 145 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेगें बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए अर्थात अब कोलकता वालों को अब 896 रुपये देने पड़ेंगे एक सिलेंडर के लिए।
मुंबई (Mumbai) में रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 145 रुपये की वृध्दि हुई , अब यहाँ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की नयी कीमत होगी 829.50 रुपये।
चेन्नई (Chennai)में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 147 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई और अब यहाँ सिलेंडर मिलेगा आप को 881 रुपये में।
इस तरह दिसंबर महीने के सिलेंडर के दाम और आज के सिलेंडर के दाम की तुलना इस प्रकार हैं।
दिसंबर महीने में जहाँ गैर सब्सिडी वाले 14 किलो सिलेंडर के दाम दिल्ली में थे 695 रुपये अब इनकी कीमत हो जाएगी 858.50 रुपये। कोलकता (Kolkata) में 14 किलो गैर सब्सिडी वाले गैस जो दिसम्बर में थे 725.50 रुपये अब इन्हे चुकाने पड़ेंगे 896 रुपये , मुंबई (Mumbai) को 665 रुपये की जगह खर्च करने पड़ेंगे 829.50 रुपये और चेन्नई को 714 रुपये की जगह 881 रुपये चुकाने पड़ेंगे।