सैमसंग अब से कुछ हफ्तों बाद गैलेक्सी S10 सीरीज लांच करने वाला है। सैमसंग ने इस बात की पुष्टि की है कि सैमसंग गैलेक्सी S10(Samsung Galaxy S10) अब 10 फरवरी 2019 को लांच होगा। अभी कुछ समय पहले ही सैमसंग ने अपना चार रियर कैमरे वाला फ़ोन लांच किया था। यह फ़ोन भारतीय मार्केट में काफी लोकप्रिय रहा।
इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी S10 E, गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+, और स्पेशल गैलेक्सी S10 5G वैरिएंट लांच करने वाली ह। गैलेक्सी S10 के तीन वैरिएंट लांच होंगे। रिपोर्ट्स की माने तो गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+ में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। गैलेक्सी S10+ में ड्यूल फ्रंट कैमरा, चार रियर कैमरा और TOF 3D कैमरा शामिल किया गया है। वही गैलेक्सी S10 सिंगल फ्रंट कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आपको मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S10 (Samsung Galaxy S10)फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी S10 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और सैमसंग गैलेक्सी S10+ में 6.4 इंच की डिस्प्ले रखी गयी है। वही गैलेक्सी S10 E में 5.8 इंच की डिस्प्ले रखी गयी है। सैमसंग गैलेक्सी S10 में ट्रिपल रियर कैमरा है, पहला और दूसरा कैमरा 12 MP का है वही तीसरा कैमरा 5MP का है। और इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा है।
अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 3500 mAh की बैटरी रखी गयी है। साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट रखा गया है।
इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम भी दी गयी है। साथ ही इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स भी काफी अच्छे है, जैसे की ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, और शायद फेस अनलॉक भी हो सकता है। हालाँकि सैमसंग ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है।
सैमसंग गैलेक्सी कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S10(Samsung Galaxy S10) को 128 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया जायेगा। S10 128 जीबी वैरिएंट कि कीमत 799 यूरो(करीब 72000 रूपए) होगी। वही 512 जीबी वैरिएंट कि कीमत 999 यूरो (करीब 90,000 रुपये) होगी। इसके आलावा सैमसंग गैलेक्सी S10 प्लस को 128 जीबी,512 जीबी और 1 टीबी के वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 899 यूरो (करीब 81,000 रुपये) और 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 1,099 यूरो (करीब 99,000 रुपये) हो सकती है। वही 1 टीबी वैरिएंट की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,26,000 रुपये) हो सकती है।
यह इवेंट सेन फ्रांसिस्को में होने वाला है। और इस डिवाइस की बिक्री 8 मार्च से शुरू होने वाली है। लांच के तुरंत बाद ही डिवाइस के लिए प्री आर्डर शुरू हो जायेगे। बेशक सैमसंग की यह सीरीज मार्केट में काफी प्रसिद्ध होने वाली है। हालाँकि, फ़ोन कि कीमतों में कम-ज्यादा हो सकता है। कंपनी ने इस सीरीज का नाम इंफिनिटी O रखा है।
यह भी पढ़े: सैमसंग गैलेक्सी S9 (2018) कीमत, फीचर्स