Sunny Deol reaction on Deep Sidhu: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल(Sunny Deol) भी 2019 में उस वक्त राजनीति में कूद गए, जब उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और इस चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वे सांसद भी बन गए। उस वक्त दीप सिद्धू(Deep Sidhu) उनका सहयोगी हुआ करता था। हालांकि, बीते दिसंबर में जब दीप सिद्धू(Deep Sidhu) किसान आंदोलन(Farmer Protest) का हिस्सा बन गया, तो सनी देओल(Sunny Deol) ने उससे अपना नाता तोड़ लिया।
प्रदर्शनकारियों के साथ था मौजूद
दीप सिद्धू(Deep Sidhu) वही व्यक्ति है जो गणतंत्र दिवस(Republic Day) के मौके पर लाल किले(Red Fort) पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराए जाने के दौरान वहां मौजूद था। दीप सिद्धू(Deep Sidhu) ने प्रदर्शनकारियों के इस कदम का यह कहकर बचाव भी किया है कि उसने तिरंगे झंडे को नहीं हटाया। केवल एक प्रतीक के तौर पर उसने यहां निशान साहिब को लगाया। यह सिख धर्म का प्रतीक है और इसे हर गुरुद्वारे में फहराया जाता है।
सनी देओल ने किया यह ट्वीट
वैसे तो सनी देओल(Sunny Deol) एक बार पहले भी दीप सिद्धू(Deep Sidhu) से नाता तोड़े जाने को लेकर बता चुके हैं, लेकिन एक बार फिर से उन्होंने ट्वीट करके यह बताया है कि दीप सिद्धू से उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। अपने इस ट्वीट में सनी देओल(Sunny Deol) ने लिखा है कि आज लाल किले पर जो कुछ भी हुआ उसे देख कर मेरा मन बहुत ही दुखी है। पहले भी मैं बीते 6 दिसंबर को ट्विटर के जरिये यह स्पष्ट कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है। जय हिन्द।
दीप सिद्धू ने पोस्ट किया वीडियो
दीप सिद्धू ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने कदम को योजनाबद्ध नहीं बताया है और कहा है कि उसकी कोशिश इसे सांप्रदायिक रंग देने की बिल्कुल भी नहीं थी। यह केवल प्रतीकात्मक था।