दुनियाभर में चाय के दीवाने बहुत हैं, और फिर अच्छी और कड़क चाय किसे पसंद नहीं होती। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो सेहत के लिए चाय के फायदे(Chai Ke Fayde) को न जानते हुए, इसे पीने से बचते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, जो चाय से परहेज करते हैं, तो आपको बता दें कि दूध वाली चाय की तुलना में काली चाय पीने के फायदे(Kali Chai Peene Ke Fayde) बहुत हैं। आज के इस लेख में हम आपको चाय के फायदे(Chai Ke Fayde) के बारे में बताने जा रहे हैं। क्या हैं चाय पीने के फायदे(Chai Peene Ke Fayde)? आइए जानते हैं..
काली चाय पीने के फायदे(Kali Chai Peene Ke Fayde)
काली चाय को अंग्रेजी में ‘Black Tea’ कहा जाता है। बहुत से लोग दूध वाली चाय की जगह काली चाय पीना पसंद करते हैं। चाय के फायदे(Chai Ke Fayde) के बारे में बात की जाए, तो काली चाय सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाती है।
1. इम्युनिटी करे बूस्ट
एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण काली चाय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। यह व्यक्ति की इम्युनिटी को मजबूत बनाती है, जिससे कि वह बार-बार बीमार नहीं पड़ता और उसकी सेहत अच्छी बनी रहती है।
2. कैंसर से बचाव
चाय पीने के फायदे(Chai Peene Ke Fayde) में एक फायदा यह भी है कि, इसका सेवन करने से कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है। शोध में यह बात सामने आई है कि, यदि आप रोज एक कप काली चाय की पीते हैं, तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से यह आपको बचा सकती है।
3. दिल से जुड़ी बीमारियां करे दूर
एक अध्ययन की मानें तो यदि व्यक्ति रोजाना 3 कप काली चाय की पीता है, तो उसे दिल से संबंधित बीमारियां होने का खतरा बिल्कुल कम हो जाता है।
4. बढ़ती उम्र के लक्षणों को करे कम
काली चाय के फायदे(Kali Chai Ke Fayde) में सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह भी है कि, यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मददगार होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ को बाहर निकालते हैं, जिस वजह से व्यक्ति पर बढ़ती उम्र के लक्षण जल्दी हावी नहीं होते।
5. पसीने की बदबू करे दूर
जिन लोगों को बहुत ज्यादा पसीना आता है, और वे इस समस्या से परेशान हैं, उन्हें अपनी डाइट में काली चाय जरूर शामिल करनी चाहिए। काली चाय बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है, जिस वजह से पसीना निकलने पर उससे बदबू नहीं आती।
6. डायबिटीज से करे बचाव
काली चाय पीने के फायदे(Kali Chai Peene Ke Fayde) की बात हो, तो इसे पीने का एक अहम् फायदा यह भी है कि, इससे व्यक्ति को डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा कम रहता है। दरअसल, काली चाय में न तो दूध होता है और न ही चीनी, ऐसे में डायबिटीज के मरीज बिना डरे इसका सेवन कर सकते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम कर देता है।
7. मजबूत हड्डियां
ब्लैक टी में पाए जाने वाले तत्व हड्डियों को मजबूत बनाते हैं, जिससे कि आर्थराइटिस का खतरा भी कम हो जाता है। काली चाय में मौजूद फिटोकेमिकल्स की वजह से ऐसा हो पाता है। इसलिए जिन लोगों की उम्र 30 पार हो चुकी है, उन्हें काली चाय पीने की सलाह दी जाती है। इससे बोन डेंसिटी, ऑस्टियोपोरोसिस, और फ्रैक्चर का खतरा कम हो जाता है।
8. पार्किंसन बीमारी से बचाव
काली चाय व्यक्ति को पार्किंसन जैसी बिमारी से भी बचाने का काम करती है। अधिकतर लोगों को यह बीमारी तनाव, खराब लाइफस्टाइल, और जीन के कारण होती है। ब्लैक टी में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो मानसिक तौर पर शांत रखने में आपकी मदद करते हैं, जिससे कि दिन भर की थकान से राहत मिलती है।
यह भी पढ़े
- सेहत के लिए हानिकारक होता है खाली पेट चाय पीना, पहुंचाता है इतने सारे नुकसान
- सर्दियों में मूंगफली खाना है बेहद लाभदायक, होंगे ये बेहतरीन फायदे
इस तरह से काली चाय पीने के फायदे(Kali Chai Peene Ke Fayde) बहुत हैं, और इसके सेवन से आप कई तरह की परेशानियों को हमेशा के लिए गुडबॉय कह सकते हैं।