Samsung M31 One UI 3.0 Update: सैमसंग का स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 (Galaxy M31) यूजर्स के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल भी हो रहा है। इसी के लिए अब सैमसंग की ओर से वन UI 3.1 अपडेट रोलआउट करने की शुरुआत कर दी गई है, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।
कंपनी का लेटेस्ट One UI 3.1 कस्टम इंटरफेस तो इस अपडेट का हिस्सा है ही, साथ में मार्च 2021 के एंड्रॉयड 11 सिक्योरिटी पैच(Android 11 Security Patch) को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। इसका जो हालिया सॉफ्टवेयर वर्जन आया है, उसमें बिल्ड नंबर M315FXXU2BUXC1 है। लगभग 1 GB इसका डाउनलोड साइज़ है।
बेहतर हुआ कैमरा
बदलाव की बात करें तो सैममोबाइल की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें बताया गया है कि गैलेक्सी M31 में कैमरा को बेहतर बनाया गया है। फोन की परफॉर्मेंस और अच्छी कर दी गई है। साथ में बग भी फिक्स किये गए हैं।
मिल रहे ये नए फीचर्स
वन UI 3.1 अपडेट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें गैलेक्सी M31(Samsung Galaxy M31) में कई तरह के नये फीचर्स भी दिए गए हैं। अब फोटो को शेयर करने से पहले आप अपने लोकेशन टैग को हटा पाएंगे। साथ ही नोटिफिकेशन पैनल को हटाना संभव हो पायेगा। क्लॉक ऐप अब पहले से भी बेहतर हो गया है।
अपडेट करने के तरीके
अपडेट को मैनुअल तरीके से भी चेक करना गैलेक्सी M31 यूज़र्स के लिए मुमकिन है। इसके लिए बस थोड़े-बहुत स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी। इसका नोटिफिकेशन यदि आपके पास नहीं पहुंचा है, तो इसे आप इस तरह से अपडेट कर सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको इसके लिए Settings में जाना है और वहां Software Update पर टैप कर देना है। फिर Download और Install बटन को आपको बस दबा देना है। हर तरह के क्षेत्रों के लिए कंपनी द्वारा गैलेक्सी M31 के लिए इस अपडेट को पेश किए जाने की संभावना है।
सैमसंग गैलेक्सी M31 की खासियत
एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सैमसंग गैलेक्सी M31 लॉन्च हुआ था। इसके बाद One UI 3.0 पर आधारित एंड्रॉयड 11 से इस साल के शुरू होने के वक्त से अपडेट कर दिया गया था। यह एक मिड-रेंज फोन है। इसकी खासियत है कि 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले सैमसंग गैलेक्सी M31 में मौजूद है। एक्सिनोस 9611 पर 2.3 गीगाहर्ट्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ यह फोन आराम से चलता है।
यह भी पढ़े
- Samsung A सीरीज का ये स्मार्टफोन नई खूबियों से होगा लैस
- कोई न पढ़ पाए आपकी WhatsApp चैट, इसके लिए तुरंत करें ये बदलाव
दमदार है बैटरी
Galaxy M31 की बैटरी भी इसे खास बनाती है, क्योंकि इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी मौजूद है। यह टाइप-सी के 15 वॉट फास्ट चार्जर के साथ मिल रही है। कैमरा भी Galaxy M31(Samsung Galaxy M31) का क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ है। जहां प्राइमेरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है तो अल्ट्रा-वाइड लेंस 8 मेगापिक्सल का, डेप्थ लेंस 5 मेगापिक्सल का और मैक्रो लेंस 5 मेगापिक्सल का इसमें मौजूद है। यही नहीँ, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी फोन में सेल्फी के लिए दिया गया है।