Vivah Shubh Muhurat 2021: पिछले तीन महीने यानी कि जनवरी फरवरी और मार्च में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं हो रहे थे, क्योंकि कभी खरमास आ गया तो कभी गुरु और शुक्र तारे अस्त हो रहे थे। ऐसे में लोगों को लंबे समय से उस पल का इंतजार है, जब मांगलिक कार्य एक बार फिर से शुरू हों। विशेषकर विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार लोगों को काफी वक्त से है।
खत्म होने को इंतजार(Vivah Shubh Muhurat 2021)
शुभ मुहूर्त का इंतजार अब लगभग खत्म ही समझें, क्योंकि 22 अप्रैल के बाद से विवाह के शुभ मुहूर्त निकल आये हैं। 14 मार्च से जो खरमास शुरू हुआ था, 13 अप्रैल को वह समाप्त होने जा रहा है। इसके बाद अप्रैल में 22 तारीख से विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी, जिसके बाद 24 अप्रैल से लेकर लगातार 30 अप्रैल तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
मई से जुलाई तक के शुभ मुहूर्त
इसके अगले महीने मई में भी विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। मई में 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसी तरह से जून में भी 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त मौजूद हैं। साथ ही 1, 2, 7 13 और 15 जुलाई को भी शुभ विवाह मुहूर्त उपलब्ध हैं, जिनमें विवाह संपन्न कराए जा सकते हैं।
नवंबर के शुभ विवाह मुहूर्त
जुलाई में विवाह के शुभ मुहूर्त के समाप्त होने के बाद नवंबर में एक बार फिर से इसकी शुरुआत होगी और 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त (Vivah Shubh Muhurat 2021)उपलब्ध होंगे। साथ ही 1, 2, 6, 7, 11 और 13 दिसंबर को भी विवाह के शुभ मुहूर्त मौजूद हैं।
यह भी पढ़े
- अलग-अलग दिन करें ये अलग-अलग उपाय, उतर जाएगी कड़ी से कड़ी नजर
- धोखे से सख्त नफरत होती है इन चार राशि के लोगों को। जानिए कौन-कौन सी है वह राशि
ग्रहों का अस्त एवं उदय
बीते 19 जनवरी को ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक गुरु ग्रह अस्त हो गए थे, जिनका उदय 16 फरवरी को हुआ था। इसी दिन शुक्र ग्रह अस्त हो गए थे, जिनका उदय 18 अप्रैल को चैत्र शुक्ल षष्ठी के दिन हो रहा है। यही कारण है कि शुभ विवाह मुहूर्त इस बार 18 अप्रैल के बाद निकल रहे हैं।