Kanagana Ranaut Supported Bollywood Actresses: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया में अपनी बातों को खुलकर रखने का कोई भी मौका नहीं गंवातीं। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया में आकर अब यह बताया है कि आखिर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और तापसी पन्नू के साथ कई और अभिनेत्रियों की निंदा करने के लिए वे क्यों मजबूर हुई हैं।
शेयर किया फैन का वीडियो(Kanagana Ranaut Supported Bollywood Actresses)
कंगना रनौत(Kanagana Ranaut) के एक फैन ने उनके अलग-अलग वीडियो को मिलाकर एक वीडियो तैयार किया है, जिसमें कंगना को अलग-अलग मूवी स्क्रीनिंग और इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, करीना कपूर और तापसी पन्नू की भी तारीफ करते हुए देखा जा रहा है। इसी वीडियो को कंगना रनौत ने शेयर किया है।
वीडियो में तारीफ करती दिख रहीं कंगना
इस वीडियो में ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के प्रदर्शन को एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बाकी अभिनेत्रियों के लिए बेंचमार्क करार दिया है। यही नहीं, आलिया भट्ट को क्वीन कहती हुई भी वे दिखी हैं। इसके अलावा तापसी पन्नू को उनकी सस्ती कॉपी बताए जाने का भी उन्होंने पहले विरोध किया है।
साथ में कंगना ने लिखी यह बात
कंगना ने इसके साथ यह लिखा है कि इंडस्ट्री में एक भी ऐसी अभिनेत्री नहीं है, जिनका मैंने समर्थन न किया हो। यह इसका सबूत है। फिर भी क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वे मुझे समर्थन क्यों नहीं देतीं? वे मेरी तारीफ क्यों नहीं करतीं? क्यों वे सब मिलकर मेरे खिलाफ खड़ी हैं? क्यों वे मेरे और मेरे काम के खिलाफ षड्यंत्र रच रही हैं? जरा गौर से सोचिए।
यह भी पढ़े
- फिर दिखा दीपवीर का जलवा, ट्विस्टेड वीडियो में नज़र आया रोमांस और फनी अंदाज़
- कंगना रनौत ने बताई थलाइवी की रिलीज डेट, करण जौहर गैंग से कहा- मां मां होती है।
कंगना ने बताई वजह
कंगना ने यह भी लिखा है कि जब भी वे मुझे सीधे फोन या मैसेज करती थीं तो मैं उनके मूवी प्रीव्यू के लिए पहुंच जाती थी, लेकिन वे मेरी प्रीव्यू में नहीं आतीं। मेरा फोन तक वे नहीं उठाती हैं। इसलिए अब मैं हर दिन उनकी बजाती हूं। वे वास्तव में इसी की हकदार भी हैं।