Cheater Caught Pretending As Sonu Sood Advisor: जब से कोरोना महामारी ने देश में अपने पांव पसारे हैं, तब से अब तक जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सोनू सूद लगातार सामने आ रहे हैं। इस वजह से सोनू सूद गरीबों के मसीहा भी कहे जा रहे हैं। हालांकि, सोनू सूद के नाम पर कुछ लोग जरूरतमंदों को ठगने का भी काम कर रहे हैं, जिसकी जानकारी मिलने के बाद सोनू सूद ने ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी दी है।
यह है मामला(Cheater Caught Pretending As Sonu Sood Advisor)
दरअसल मुजफ्फरपुर से एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है, (Cheater Caught Pretending As Sonu Sood Advisor)जिसने अपनी फेक प्रोफाइल बना ली थी और खुद को सोनू सूद कॉरपोरेशन का सलाहकार बताते हुए लोगों को ठगने का काम कर रहा था।
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऐसे में सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि जरूरतमंदों को ठगने वाले इन अपराधियों को पकड़ने में मदद करने के लिए आपका शुक्रिया। ठगी करने वाले सभी लोगों से मैं यह अपील करता हूं कि वे यह सब करना बंद कर दें। नहीं तो वे सलाखों के पीछे होंगे। गरीब लोगों को ठगना तुरंत बंद करें।
यह भी पढ़े
- कैटरीना कैफ भी हुईं कोरोना पॉजीटिव, लोगों से की यह अपील
- सपने में दिखें किसी की मौत तो क्या समझें? आग और जल भी बताते है शुभ और अशुभ फल
फैन्स दे रहे प्रतिक्रिया
सोनू सूद(Sonu Sood) के इस ट्वीट को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद बृहद पैमाने पर एक ब्लड बैंक भी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिसका संचालन सोनू फॉर यू नाम के एक ऐप के जरिए होगा। जिन लोगों को तुरंत खून की आवश्यकता होगी, उनसे यह ऐप डोनर्स को तुरंत जोड़ने का काम करेगा।