Parents Advise That Turns Wrong In Hindi : पेरेंट्स यानि हमारे गार्जियन, हमारे वैल विशर और अक्सर बिना मांगे सलाह देने वाले हमारे अपने। वो सलाह प्यार से देते हैं, लेकिन चाहे-अनचाहे जबरन माननी पड़ जाती है। ये सलाह एक तरह से सीख होती है, ताकि हम और आप भविष्य में बेहतर कर सकें, लेकिन क्या कभी ऐसा हुआ है जब आपके पेरेंट्स की ही कोई सीख्ख आप पर भारी पड़ गई हो। मतलब ये कि उनकी सिखाई गई बात, बाद में गलत साबित हुई हो। है न चैंका देने वाली बात। वैसे लोगों के साथ ऐसा कई बार हुआ है। इस बात का सुबूत हैं रीडर्स के ये कमेंट्स, जिन्होंने अपने पेरेंट्स की गलत जानकारी को लोगों के साथ शेयर किया है। तो आप भी पढ़िए ऐसे सबक जो कभी किसी ने अपने बच्चों को दिए हो, लेकिन उनके लिए सही के बजाय दिशाहीन साबित हुए।
1. पेरेंट्स हमेशा जानते हैं कि उनके बच्चे के लिए सबसे अच्छा क्या है।
2. 12वीं पास कर लो, फिर तो मजे ही मजे हैं।
3. वो लोग तुमसे जलते हैं।
4. अपने निगेटिव इमोशन्स को जाहिर करना गलत बात है।
5. मेरे दोस्त के दादा ने उसे बताया कि जिराफ की गर्दन इसलिए इतनी लंबी होती है कि वो जू की दीवार के बाहर गर्दन निकालकर बच्चों को खा सके।
6. जब मेरे दोस्तों के पास कुछ होता है तो मेरे पेरेंट्स कहते हैं कि ख़ुद की तुलना उनसे मत करो। वहीं, जब वो मुझसे किसी चीज में कुछ अच्छा करते हैं तो मेरे पेरेंट्स ख़ुद मेरी तुलना उनसे करने लगते।
7. मैं s** करते ही प्रेग्नेंट हो जाऊंगी।
8. मुसीबत के वक्त दोस्त काम नहीं आते. सिर्फ मैथ्स ही काम आने वाली है जीवन में।
9. हमेशा अपने बड़ों का आदर करना चाहिए, क्योंकि वो बड़े हैं।
10. अभी अच्छे से पढ़ लो क्रिकेट खेलकर भविष्य में बेरोजगार ही घूमना है।
11. साइंस नहीं कॉमर्स लो, क्योंकि कॉमर्स वालों के लिए ज्यादा नौकरियां होती हैं।
यह भी पढ़े:-
- सपने में दिखें किसी की मौत तो क्या समझें? आग और जल भी बताते है शुभ और अशुभ फल
- 12वीं मंजिल से गिरी बच्ची, सुपरमैन अवतार में डिलीवरी बॉय ने यूं बचा ली जिंदगी
तो ये है कुछ ऐसे अनुभव जो रीडर्स ने हमसे साझा किए है, आप भी अगर हमें कुछ बताना चाहते है तो हमें अपने कमेंट्स भेज सकते है।