Sonu Sood’s Fan Ask Him To Join Politics: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद देश-दुनिया के बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में भले ही सोनू सूद खुद भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, लेकिन उन्होंने अपना उत्साह बिल्कुल भी कम नहीं होने दिया है। अब भी उन्हें दूसरों की मदद करने की अपील करते हुए देखा जा रहा है।
राजनीति में आने को लेकर(Sonu Sood’s Fan Ask Him To Join Politics)
सोनू सूद(Sonu Sood) अक्सर अपने फैंस के साथ मुखातिब होते रहते हैं। अपने फैंस के साथ इसी तरह के एक सवाल-जवाब के सेशन के दौरान जब उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया, जिसे पढ़ने के बाद आप भी उनकी तारीफ करने लगेंगे।
सोनू सूद ने दिया यह जवाब
सोनू सूद से राजनीति में आने से संबंधित सवाल पुष्पिता(Pushpita) नाम की एक यूजर ने पूछा। पुष्पिता ने सोनू सूद(Sonu Sood) को टैग किया और यह सवाल किया कि सर जी प्लेटफार्म तो आपने बना लिया है। आप भी राजनीति में आ ही जाएं सर जी। सोनू सूद ने इसके जवाब में यह लिखा कि प्लेटफार्म पर राजनीति की जाती है, जबकि काम जमीन पर होता है।
यह भी पढ़े
- फैन्स की शादियों में सोनू सूद करेंगे ये काम, पोस्ट किया यह वीडियो
- दिशा पाटनी संग धूम मचाने जा रहा है यह बिग बॉस कंटेस्टेंट, शो ने दिलाया जबरदस्त फेम
सोनू सूद करते रहे हैं इनकार
यह पहला मौका नहीं है, जब सोनू सूद से राजनीति में आने को लेकर सवाल किए गए हैं। अक्सर देखा जाता है कि उनके फैंस सोनू सूद से इसके बारे में पूछते रहते हैं। हालांकि, सोनू सूद कई बार पहले भी यह साफ कर चुके हैं कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। बस लोगों की मदद करते रहना ही उनका उद्देश्य है। सोनू सूद ने बीते 17 अप्रैल को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।