Kangana Ranaut Fake Tweet Viral: इस वक्त जब ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना मरीजों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, तो इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए पेड़ लगाने की सलाह दी है। अपने इस संदेश के बाद कंगना रनौत सोशल मीडिया में बुरी तरीके से ट्रोल हो गईं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत ने पेड़ लगाने को ऑक्सीजन की कमी का स्थाई समाधान बताया था। साथ ही कपड़ों को रिसाइकल करने के साथ जैविक जीवन जीने और वैदिक खाना खाने की भी उन्होंने सलाह दी थी।
वायरल हुआ फेक ट्वीट(Kangana Ranaut Fake Tweet viral)
इतना ही नहीं, एक फेक ट्वीट का फोटो भी इसके बाद वायरल हो गया, जिसमें गाय के मुंह से मुंह लगाकर एक आदमी को खड़े देखा जा रहा है। साथ में यह लिखा हुआ है कि ऑक्सीजन की कमी को तत्काल दूर करने का यह सबसे आसान तरीका है, क्योंकि गाय ऑक्सीजन निकालती है।
यह भी पढ़े
- रिलीज हुआ सलमान खान की ‘राधे’ का ट्रेलर, इस वजह से देखने लायक है मूवी
- अस्पताल के सीईओ को ऑक्सीजन की कमी ने रुलाया, सुष्मिता सेन ने कही यह बात
कंगना ने निकाली भड़ास
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद कंगना रनौत गुस्से में आ गई हैं और उन्होंने एक ट्वीट करके भड़ास निकालते हुए यह कहा है कि इस फोटो को देखकर मोदी जी के एक अभियान की मुझे याद आ गई है। सही मायने में देखा जाए तो इस तरह के लोग मेरे पीछे नहीं पड़े हैं, बल्कि ये तो आपके पीछे पड़े हैं।
बताया खुद को बब्बर शेरनी
कंगना ने अपने ट्वीट में खुद को राजपूत बब्बर शेरनी बताते हुए यह भी कहा है कि एक अकेली महिला को हराने के लिए बड़े-बड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। फिर भी ये सभी नाकाम साबित हो रहे हैं। इन सभी पप्पू की एक लड़की ने वाट लगा रखी है।