Madhya Pradesh Couple Gets Married In PPE Kits: कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह साबित हो रही है और पूरे देश में इसकी वजह से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में जब मध्यप्रदेश के रतलाम में एक ऐसी शादी देखने के लिए मिली, जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई, तो सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
क्या दिखा वीडियो में?(Madhya Pradesh Couple Gets Married In PPE Kits)
हाल ही में सोशल मीडिया में ऐसी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए, जिनमें दूल्हा और दुल्हन को पीपीई किट पहन कर सात फेरे लेते हुए देखा गया। पंडित इस दौरान मंत्रोचार करके शादी करवा रहे थे। वीडियो में कई और लोग भी नजर आ रहे थे। इन सभी को भी पीपीई किट पहने हुए देखा गया था।
तहसीलदार ने बताया
सोशल मीडिया में अधिकतर लोग यही कह रहे हैं कि शादी को टाला भी जा सकता था। रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने इस शादी के बारे में यह जानकारी दी है कि बीते 19 अप्रैल को दूल्हे के कोविड-19 पॉजीटिव होने के बाद शादी को रुकवाने के लिए वे वहां पहुंचे थे, लेकिन वहां परिवार के लोगों के अनुरोध पर पीपीई किट पहन कर उन्हें शादी करने की इजाजत दे दी गई।
- इस परिवार में 35 साल बाद पैदा हुई बेटी, तो उसे यूं लेकर आये घर
- मंगाया Apple, मिला iphone, देखकर हैरान रह गया शख्स
लोग कर रहे ट्रोल
यह बात जरूर है कि सोशल मीडिया में कई लोग पीपीई किट पहनकर सावधानी बरतते हुए शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन की तारीफ भी कर रहे हैं, मगर ऐसे लोगों की तादाद ज्यादा है, जो इस शादी की आलोचना कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि क्या वे थोड़ा और इंतजार नहीं कर सकते थे।