Friend Drove From Bokaro To Noida With Oxygen Cylinder: यह बात जरूर है कि देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने त्राहिमाम मचा रखा है, मगर फिर भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। झारखंड के बोकारो के रहने वाले देवेंद्र ने बिल्कुल ऐसा ही करके दिखाया है, क्योंकि संकट की इस घड़ी में उन्होंने अपने दोस्त के लिए जो किया है, वह काबिलेतारीफ है।
ऑक्सीजन की थी जरूरत(Friend Drove From Bokaro To Noida With Oxygen Cylinder)
दरअसल हुआ यह कि पेशे से स्कूल टीचर देवेंद्र के दोस्त रंजन अग्रवाल नोएडा में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे। उनकी जान पर बन आई थी। ऐसे में 38 साल के देवेंद्र ने यह तय किया कि किसी भी तरीके से वे अपने दोस्त की मदद करेंगे। उन्होंने बोकारो में काफी दौड़भाग की। सभी उनसे यही कह रहे थे कि उन्हें खाली सिलेंडर ही फिर से मिल पाएगा। अंत में सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने पर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर देने की सहमति तकनीशियन ने जताई। 10 हजार रुपये का सिलेंडर और 400 रुपये की आक्सीजन उन्हें बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के झारखंड स्टील ऑक्सीजन प्लांट से मिली।
तय किया इतना लंबा सफर
नोएडा की दूरी करीब 1400 किलोमीटर की थी, लेकिन देवेंद्र ने इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं की। उन्होंने 24 घंटे तक गाड़ी चलाई और ऑक्सीजन सिलेंडर को अपने दोस्त तक पहुंचाया। देवेंद्र के मुताबिक एक बार बिहार पुलिस और एक बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें रोका भी, मगर मामला समझने के बाद उन्होंने उन्हें जाने दिया। देवेंद्र के मुताबिक उनके दोस्त अब ठीक हैं। अब बहुत ही जल्द अस्पताल से उन्हें छुट्टी भी मिल जाएगी
यह भी पढ़े
- कोरोना के वक्त फिर से मददगार बने सोनू सूद, लॉन्च की यह सर्विस
- दिल्ली में अब नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी, केजरीवाल कर रहे यह बड़ा इंतजाम