Kangana Ranaut Urges People To Get Vaccinated Against Covid19: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने प्रशंसकों से कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए खुद को रजिस्टर करने और तत्काल टीका लेने की अपील की है। कंगना ने यह भी कहा है कि 1 मई को वे अपने परिवार वालों और कर्मचारियों के साथ वैक्सीन लगवा रही हैं।
शेयर किया यह वीडियो
इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं यह देख रही हूं कि बहुत से लोग काफी निराश हो गए हैं। इस परिस्थिति में उन्हें नकारात्मकता का अनुभव हो रहा है। मुझे लगता है कि यह टाइम खुद पर दया दिखाने का नहीं है। दुखी होने से भी इस लड़ाई के बीच में काम नहीं चलेगा। जो लोग ज्यादा सोच रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि सभी जेनरेशन ने महामारी का सामना किया है। चाहे वह स्पेनिश फ्लू हो, ट्यूबरक्लोसिस हो या फिर प्लेग। इसलिए आप यह क्यों सोचते हैं कि आप खास हैं।
समस्या न बनने की अपील
कंगना रनौत ने वीडियो में यह भी कहा है कि यदि हम समाधान नहीं बन सकते, तो हमें समस्या भी नहीं बनना चाहिए। दूसरों की मदद करना जरूरी है, लेकिन अपनी मदद करना भी बहुत ही जरूरी है। वायरस का शिकार हमें नहीं होना है। स्पेनिश फ्लू जैसी बीमारी का इलाज मिलने में काफी वक्त लगा, लेकिन हमारे पास तो अब वैक्सीन भी है। डॉक्टर भी बता रहे हैं कि टीके का पहला डोज लेने के बाद संक्रमण होने पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ती। कंगना ने अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने के लिए कहा है।
यह भी पढ़े
- इंस्टाग्राम पर बरसीं कंगना, 2024 चुनाव और बीजेपी से जोड़ कर कही यह बात
- टैलेंट की खान थे इरफान खान, इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर दे गए सूनापन
कंगना लगवाने जा रहीं वैक्सीन
कंगना रनौत ने वीडियो में यह भी कहा है कि मेरे परिवार के कई सदस्य टीका नहीं लेना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें समझाया है। उनका रजिस्ट्रेशन कराया है। 1 मई को हम सब टीका लेने वाले हैं। हमें कोरोना वायरस को हराना है, तो हमसब को वैक्सीन लेनी है और इसके खिलाफ लड़ना है।