WhatsApp New Privacy Policy 2021: भले ही व्हाट्सएप की तरफ से उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी, जो कि 15 मई से अस्तित्व में आने वाली थी, उसे टाल दिया गया है और इसे स्वीकार न करने वाले यूजर्स के अकाउंट अब डिलीट नहीं किए जाएंगे, लेकिन ऐसे यूजर्स के व्हाट्सएप को कंपनी कई तरह से सीमित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से कई तरह के फीचर्स का इस्तेमाल करना व्हाट्सएप यूजर्स के लिए मुश्किल हो जाएगा।
नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर्स(WhatsApp New Privacy Policy 2021)
कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स न तो वीडियो और न ही ऑडियो कॉल कर पाएंगे और न ही वे इसे रिसीव कर पाएंगे। इतना ही नहीं जो मैसेज व्हाट्सएप यूजर्स के पास आएंगे, उन्हें पढ़ना और उनका जवाब देना भी उनके लिए संभव नहीं रह जाएगा।
नई प्राइवेसी पॉलिसी की शर्तें
दरअसल, व्हाट्सएप जो नई पॉलिसी लेकर आया है, उसके मुताबिक इसके उपयोगकर्ता यहां जो भी कंटेंट अपलोड करते हैं, भेजते हैं, प्राप्त करते हैं या सबमिट करते हैं, इन सभी का इस्तेमाल व्हाट्सएप कहीं पर भी कर सकता है। पहले कंपनी ने कहा था कि इसे स्वीकार नहीं करने वालों के अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा, लेकिन अब कंपनी के कदम से यह प्रतीत होता है कि वह अपने यूजर्स को और अधिक समय देना चाह रहा है।
यह भी पढ़े
- वॉइस मैसेजेस के लिए व्हाट्सएप ला रहा यह दमदार फीचर, जल्द हो सकता है ऐड
- क्या है गूगल, किसने किया है इसका आविष्कार, जानिए गूगल की पूरी कहानी
आता रहेगा रिमाइंडर
यूजर्स का व्हाट्सएप यूज करना सीमित जरूर हो जाएगा, लेकिन इस दौरान उन्हें व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति के बारे में रिमाइंडर लगातार प्राप्त होते रहेंगे।