Black Fungal Infection Symptoms In Hindi: जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना को मात दे चुके लोगों पर एक नया खतरा मंडराने लगा है। इस खतरे का नाम है ब्लैक फंगस यानी कवक संक्रमण। इस संक्रमण के लक्षण ज़्यादातर उन लोगों में दिखाई दे रहे हैं जो डायबिटिक हैं और कोविड को मात दे चुके हैं। आइए आज जानते हैं क्या है ये ब्लैक फंगस, क्या हैं ब्लैक फंगस के लक्षण(Black Fungus Ke Lakshan) और क्या हैं ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके और उपाय(Black Fungus Ke Gharelu Upay)।
क्या है ब्लैक फंगस?(Black Fungal Infection Symptoms In Hindi)
ब्लैक फंगस का वैज्ञानिक नाम म्यूकोरमाइकोसिस है। ICMR के अनुसार, यह एक दुर्लभ किस्म का फंगल इंफेक्शन है, जो शरीर में काफी तेजी से फैलता है। इससे संक्रमित होने पर आंखों की रोशनी जा सकती है और कुछ गंभीर मामलों में मौत भी हो सकती है।
किन्हे है ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरा?
ICMR की माने तो ब्लैक फंगस कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है। इसके अलावा, डायबिटीज के मरीजों का यदि शुगर लेवल बढ़ा हो तो यह इंफेक्शन जानलेवा भी साबित हो सकता है। इस इन्फेक्शन की खास बात यह है कि यह इन दिनों कोरोना से ठीक हुए मरीजों को ही अपनी चपेट में ले रहा है। आइए जानते है ब्लैक फंगस के लक्षण(Black Fungus Ke Lakshan)।
ब्लैक फंगस के लक्षण(Black Fungus Ke Lakshan)
- बुखार
- तेज सिरदर्द
- खांसी
- खून कि उल्टी
- नाक से खून आना या काले रंग का स्त्राव
- आंखों या नाक के आसपास दर्द
- आंखों या नाक के आसपास लाल निशान या चकत्ते
- आंखों में दर्द व धुंधला दिखाई देना
- गाल की हड्डी में दर्द
- चेहरे के एक हिस्से में दर्द व सूजन
- दांतों में ढीलापन
- मसूढ़ों में तेज दर्द
- छाती में दर्द व सांस लेने में तकलीफ
ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यदि कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो ब्लैक फंगस से बचा जा सकता है। इसके लिए कोविड को मात दे चुके डायबिटिक लोगों को अपना ब्लड ग्लूकोज नियंत्रण में रखने की जरूरत है। समय-समय पर ग्लूकोज लेवल चैक करते रहें। स्टेरॉयड के इस्तेमाल में समय व डोज का पूरा ध्यान रखें या फिर इन्हें बंद ही कर दें। ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान स्टेराइल वॉटर का प्रयोग करें।
इम्यूनोमॉड्यूलेटिंग दवाओं का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल दवाइयों का इस्तेमाल बेहद सावधानी के साथ करें। खून में शुगर की मात्रा (हाइपरग्लाइसेमिया) ना बढ़ने दें।
यह भी पढ़े
- कई बीमारियों का काल है जायफल, लेकिन नियंत्रित मात्रा में ही करें सेवन
- परेशान कर रहा है दाढ़ का दर्द, तो अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खे
ब्लैक फंगस का इलाज(Black Fungal Infection Treatment In Hindi)
ब्लैक फंगस का कोई घरेलू इलाज नहीं हैं। यदि आपको या आपके आसपास किसी में भी ब्लैक फंगस के लक्षण (Black Fungus Ke Lakshan)दिखाई दें, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। इसे शुरुआती दौर में एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है। लेकिन किसी भी कीमत पर बिना डॉक्टर से सलाह लिए अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार की कोई एंटीएलर्जिक दवा ना खाएं।