Kangana Ranaut Shares Lessons From Covid-19 Pandemic: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कोविड-19 से जंग जीत चुकी हैं और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने महामारी से सीखे गई सबक को शेयर किया है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने कई बिंदुओं को लिखा है और इसे उन्होंने दिन के विचार करार दिया है। इसमें उन्होंने कई सेलिब्रिटीज पर कटाक्ष भी किया है।
कंगना ने अपने संदेश में लिखा(Kangana Ranaut Shares Lessons From Covid-19 Pandemic)
उन्होंने लिखा है कि आज के विचार कुछ लोगों के लिए बहुत ही जटिल हो सकते हैं, लेकिन कुछ को यह समझ में आ जाएगा। महामारी से सबक (1) कोई भी बिना महत्व का नहीं है। हर कोई मदद कर सकता है, लेकिन अपनी जगह, अपनी भूमिका और समाज में अपने प्रभाव की पहचान होना जरूरी है। (2) यदि आप अमीर हैं, तो गरीबों से भीख मत मांगिए। (3) यदि आपके प्रभाव से लोगों के लिए ऑक्सीजन, बेड्स या दवाइयों की व्यवस्था हो जाती है, तो आप कुछ की जान बचा सकते हैं।
कंगना ने यह भी लिखा
कंगना ने अपने चौथे बिंदु में लिखा है कि यदि आप एक महत्वपूर्ण हस्ती हैं, तो आप कुछ के पीछे मत भागिए। उनकी रक्षा कीजिए और उन्हें समर्थन भी दीजिए, जो सही माहौल और समर्थन मिलने पर लाखों की जान बचा सकते हैं। अपने पांचवें बिंदु में उन्होंने लिखा है कि जब वह अकेली ताकत करोड़ों लोगों की बेड्स और ऑक्सीजन की समस्याओं को एक हफ्ते के अंदर ठीक कर सकता है, तो उसके योगदान को पहचानना मत भूलिए। छोटा ही क्यों न हो, उसमें योगदान जरूर दीजिए। बहुत से लोग आपकी दयालुता को नहीं पहचानेंगे, क्योंकि जिंदगी में कुछ लोग ड्रामा करते हैं और कुछ सिर्फ देखभाल।
यह भी पढ़े
- द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज, इस बार ऐसे दिखेंगे मनोज वाजपेयी
- टि्वटर के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी बेबाक हुईं कंगना, इजराइल के हमले पर कही यह बात
ये हस्तियां जमा कर रहीं फंड
कंगना रनौत का यह संदेश तब आया है, जब प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली जैसी कई हस्तियां कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों की मदद के लिए पैसे जमा करने में जुटे हुई हैं।